बॉडीगार्ड्स को पैरों पर उठाकर Exercise कर रहे है भाईजान, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 June 2019 2:02:55

बॉडीगार्ड्स को पैरों पर उठाकर Exercise कर रहे है भाईजान, वीडियो वायरल

सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अभिनीत और अली अब्बास जफर लिखित व निर्देशित फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने शुक्रवार से एक बार फिर कारोबार में गति पकड़ ली है। इस फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार से रविवार तक जो कारोबार किया है उसे देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि यह फिल्म मंगलवार को 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी।

एक तरफ जहां सलमान खान (Salman Khan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे है वही दूसरी और वे शारीरिक फिटनेस का भी ध्र्यान दे रहे। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को अपने पैरों पर उठाते हुए कसरत कर रहे है। इस वीडियो में सलमान खान एक अलग ही अंदाज में एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

Salman Khan,salman khan exercise,bharat,salman khan exercise video,salman khan workout video,salman khan bodyguard,bharat,bharat movie,bharat box office report,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलमान खान एक्सरसाइज वीडियो

वीडियो में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड्स को पांव पर उठाकर एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान के बॉडीगार्ड एक्सरसाइज मशीन पर बैठे हैं तो वहीं सलमान (Salman Khan) उनके वेट के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा है, वो है सलमान खान का कैप्शन। एक्टर सलमान खान ने वीडियो को शेयर करते हुए बेहद ही मजेदार कैप्शन लिखा है। सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ' इतने उतार-चढ़ाव के बाद मेरे बॉडीगार्ड आखिरकार जान गए होंगे कि वो मेरे साथ कितने महफूज हैं।'

Salman Khan,salman khan exercise,bharat,salman khan exercise video,salman khan workout video,salman khan bodyguard,bharat,bharat movie,bharat box office report,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलमान खान एक्सरसाइज वीडियो

सलमान खान (Salman Khan) की वायरल हो रहे इस वीडियो में फैन्स जमकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दे, सलमान खान की फिल्म भारत 12वें दिन 190 करोड़ रुपये का अहम आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रदर्शन के 12वें दिन ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6।5 करोड़ का नेट कारोबार किया है। इस आंकड़े को मिलाकर इस फिल्म अब तक बॉक्स् ऑफिस पर 194।90 करोड़ नेट का कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि इस सप्ताह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। बता दे, भारत के बाद अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी नजर आएंगी। प्रभुदेवा (Prabhu Deva) के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com