खेल-खेल में भतीजे ने सलमान पर उठाया हाथ, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 23 June 2019 1:08:42

खेल-खेल में भतीजे ने सलमान पर उठाया हाथ, वीडियो वायरल

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म वल्र्डवाइड स्तर पर अब तक 250 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर चुकी है। 'भारत' के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं। अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सलमान-सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की जोड़ी अपना जलवा दिखाने को तैयार है। इस फिल्म को डांसर प्रभु देवा (Prabhu Deva) डायरेक्ट करने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी। वही इस समय फिल्मों से दूर सलमान खान अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे है। जिसका वीडियो सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह अपने परिवार और भतीजों के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सलमान खान अपने भतीजों के साथ 'हैण्ड स्लैप गेम' खेल रहे हैं।

अपने पहले वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) अरबाज खान के बेटे अरहान खान और सोहेल खान के बेटे निरवान खान के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान के दोनों भतीजे 'हैण्ड स्लैप गेम (Hand Slap Game)' खेल रहे हैं, जिसमें वह खुद गेम के बीच रेफरी का काम कर रहे हैं। वीडियो देखकर लगता है कि सलमान खान फिल्मों के अलावा परिवार के साथ भी काफी अच्छे से समय बिताते हैं। जहां एक तरफ वीडियो में सलमान खान का परिवार मैच देखने में बिजी है, तो वहीं सलमान खान अपना खास समय भतीजों के साथ बिता रहे हैं।

अपने अगले वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) खुद अरहान खान के साथ 'हैण्ड स्लैप गेम (Hand Slap Game)' गेम खेलते हैं। खेल में जीतने के बाद सलमान खान अरहान खान को गले भी लगाते हैं। इसके बाद वह अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ भी दिखाई देते हैं। वीडियो में सलमान खान का पूरा परिवार इस गेम को काफी एंजॉय कर रहा है, साथ ही काफी मस्ती भी कर रहे हैं।

Salman Khan,hand slap game,game,bharat,salman khan news,bharat box office,entertainment,bollywood ,सलमान खान,हैण्ड स्लैप गेम,भारत

बता दे, पिछले 9 सालों से रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) को होस्ट करने वाले सलमान खान इस शो के 13वें सीजन में भी नजर आएंगे। लेकिन खास बात यह है कि इस बार सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करने के लिए बड़ी रकम दी जा रही है, जो पिछले सीजन के मुकाबले 100 करोड़ रुपए ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल सीजन के लिए सलमान खान को वीकेंड के एक एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ रुपये दिए गए थे। वहीं, सीजन 11 में सलमान को एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस हिसाब से सलमान खान को सीजन 11 और सीजन 12 में 300 से 350 करोड़ रुपये दिए गए थे। वही इस साल बिग बॉस सीजन 13 होस्ट करने के लिए हर वीकेंड यानी दो एपिसोड के लिए 31 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। शो 13 सप्ताह तक चलता है और सलमान खान सिर्फ शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार में नजर आते हैं। इस हिसाब से वो कुल 26 एपिसोड में नजर आएंगे। इस हिसाब से सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 के लिए 403 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दी जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com