‘किक-2’ में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे सलमान खान, आगामी वर्ष होगी शुरू

By: Geeta Sat, 06 July 2019 11:52:41

‘किक-2’ में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे सलमान खान, आगामी वर्ष होगी शुरू

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने भाई अरबाज खान की सफल सीरीज ‘दबंग (Dabangg-3)’ के 3रे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा (Prabhu Deva) कर रहे हैं जो उनको लेकर एक दशक पहले वांटेड नामक फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म इस वर्ष 20 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के बाद सलमान खान संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को शुरू करेंगे जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगी।

Salman Khan,salman khan news,kick,kick sequel,kick 2,dabangg 3,prabhu deva,inshallah,sanjay leela bhansali,alia bhatt,entertainment,bollywood ,सलमान खान,सलमान खान की खबरे हिंदी में,किक,किक 2,दबंग 3,इंशाअल्लाह,आलिया भट्ट,संजय लीला भंसाली

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि वर्ष 2020 की शुरूआत में वे निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक (Kick)’ के दूसरे भाग को शुरू कर सकते हैं। यह फिल्म पहले पिछले वर्ष शुरू होने वाली थी लेकिन फिल्म की पटकथा का काम पूरा न होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि पटकथा का काम पूरा हो चुका है और सलमान खान ने इसे करने के लिए साजिद को हरी झंडी दे दी है।

Salman Khan,salman khan news,kick,kick sequel,kick 2,dabangg 3,prabhu deva,inshallah,sanjay leela bhansali,alia bhatt,entertainment,bollywood ,सलमान खान,सलमान खान की खबरे हिंदी में,किक,किक 2,दबंग 3,इंशाअल्लाह,आलिया भट्ट,संजय लीला भंसाली

सलमान खान अगले साल किक-2 (Kick-2) पर काम शुरू करेंगे। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला सलमान खान को इसमें दोहरी भूमिका में पेश करने का विचार कर रहे हैं। फिल्म में वे नायक और खलनायक के रूप में नजर आएंगे। वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुई ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म ने 242 करोड़ का कारोबार किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com