‘भारत’ ने रविवार को फिर पकड़ी गति, पहुँची 200 करोड़ के इतने नजदीक
By: Geeta Tue, 18 June 2019 2:15:40
सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अभिनीत और अली अब्बास जफर लिखित व निर्देशित फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने शुक्रवार से एक बार फिर कारोबार में गति पकड़ ली है। इस फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार से रविवार तक जो कारोबार किया है उसे देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि यह फिल्म मंगलवार को 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई ‘भारत’ ने अपने पहले सप्ताह के कारोबार में बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त कर ली थी। फिल्म ने प्रदर्शन के चौथे दिन शनिवार को 100 करोड़ी क्लब में प्रवेेश किया था। इस रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ विश्व कप क्रिकेट का मुकाबला भी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत’ के बॉक्स ऑफिस को हिलाने में नाकामयाब ही रहा। बारहवें दिन भी फिल्म के कारोबार में कमी नहीं आई। जिसका असर फिल्म के कारोबारी आंकड़ें पर पड़ा है। खास बात ये है कि फिल्म 12वें दिन 190 करोड़ रुपये का अहम आंकड़ा पार कर चुकी है।
प्रदर्शन के 12वें दिन ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.5 करोड़ का नेट कारोबार किया है। इस आंकड़े को मिलाकर इस फिल्म अब तक बॉक्स् ऑफिस पर 194.90 करोड़ नेट का कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि इस सप्ताह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। इस बात की जानकारी ट्रेड विश्लेषक सुमित काडेल ने अपने ट्वीट के जरिये दी है। जिस तरह से ‘भारत’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सफर कर रही है उससे उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 250 करोड़ तक पहुँच जाएगी। वैसे ट्रेड इस फिल्म से 300 करोड़ की उम्मीद लगाकर बैठा है।
गौरतलब है कि सलमान खान की कैटरीना कैफ के साथ यह 7वीं फिल्म है। पिछली बार यह दोनों सितारे अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ का कारोबार किया था।