‘भारत’ 200 करोड़ के पार, बतौर निर्माता इनकी दूसरी ब्लॉकबस्टर
By: Geeta Thu, 20 June 2019 08:14:32
गत 5 जून को प्रदर्शित हुई सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘भारत’ ने अपने दो सप्ताह के सफर में 200 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। प्रदर्शन के चौथे दिन 100 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा है। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने किया है। यह सलमान खान के साथ उनकी 2री फिल्म है। इससे पहले उन्होंने सलमान खान को लेकर वर्ष 2011 में बॉडीगार्ड का निर्माण किया था। इसके 8 साल बाद जाकर सलमान अपने बहनोई की फिल्म करने के लिए समय निकाल सके। इस पर खुश जाहिर करते हुए फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फैंस और फिल्म को पसंद करने का धन्यवाद दिया है।
कोरियन ड्रामा ‘एन ओड टू माय फादर’ की आधिकारिक रीमेक ‘भारत’ में स्वतंत्रता के बाद के इतिहास की कहानी को एक आम आदमी के नजरिए से दिखाया गया है। इसके साथ ही आम आदमी की 1964 से 2010 तक की जर्नी के बारे में बताती है।
फिल्म में सलमान खाने के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है।