चौथे दिन 100 करोड़ के पार हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत', वर्ष 2021 ईद की तैयारी शुरू, एक बार फिर दहाड़ेगा ‘टाइगर’

By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 June 2019 4:56:47

चौथे दिन 100 करोड़ के पार हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत', वर्ष 2021 ईद की तैयारी शुरू, एक बार फिर दहाड़ेगा ‘टाइगर’

42.30 करोड़ की जबरदस्त शुरूआत के बाद सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस (Bharat Box Office Report) पर चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। सलमान खान (Salman Khan) , कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म 'भारत' (Bharat Collection) ने चौथे दिन यानी शनिवार को 26 करोड़ की कमाई करते हुए चार दिन में 122 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म की कमाई को लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया ने जानकारी दी है। सलमान खान (Salman Khan) और अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की जोड़ी जब भी बॉक्स ऑफिस पर आई है, उसने तहलका मचाया है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 'भारत' की कमाई पर अगर एक नजर डाले तो..

पहले दिन : 42.30 करोड़
दूसरे दिन : 31 करोड़
तीसरे दिन : 22.20 करोड़
चौथे दिन : 26.70 करोड़

Salman Khan,katrina kaif,disha patani,bharat,bharat box office report,bharat box office collection,salman khan news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,कैटरिना कैफ,भारत,भारत बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

वर्ष 2021 ईद पर फिर दहाड़ेगा ‘टाइगर’, साथ में होगा जोया का एक्शन अवतार

‘भारत’ की सफलता के साथ ही गलियारों में अली अब्बास और सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि अब इन दोनों की यह जोड़ी ‘टाइगर (Tiger)’ सीरीज की अगली कड़ी में नजर आएंगी जिसमें उनका साथ देंगी कैटरीना कैफ। बहती हवाओं का कहना है कि इस बार ‘टाइगर’ सीरीज में जोया का किरदार बहुत सशक्त होगा। वह ‘टाइगर’ के साथ मिलकर बेहिसाब एक्शन दृश्य करती नजर आएंगी।

इस फिल्म की चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि यह वर्ष 2021 ईद पर प्रदर्शित होगी। यशराज बैनर इस बार इस सीरीज की 3री फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाने की योजना बना रहा है। ‘एक था टाइगर (Ek ThaTiger)’ और ‘टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया था। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 198 करोड़ और 334 करोड़ का कारोबार किया है। ‘भारत’ के प्रमोशन इंवेंट में एक बार अली अब्बास जफर ने कहा था कि उन्होंने ‘टाइगर’ सीरीज की 3री फिल्म की पटकथा को पूरा कर लिया है और यह फिल्म आगामी वर्ष फ्लोर पर जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ को लेकर बनाई जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग आगामी वर्ष जुलाई-अगस्त में शुरू होगी।

Salman Khan,katrina kaif,disha patani,bharat,bharat box office report,bharat box office collection,salman khan news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,कैटरिना कैफ,भारत,भारत बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सलमान खान (Salman Khan) इस वक्त ‘दबंग-3’ को शूट कर रहे हैं। उसके बाद वे अक्टूबर से संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को शूट करेंगे। इस बीच अगस्त-सितम्बर में वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस-13’ को शूट करेंगे। फरवरी-मार्च माह से वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक-2’ को भी शुरू कर सकते हैं। यह फिल्म पिछले दो वर्ष से अपने शुरू होने का इंतजार कर रही है। इसी के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘टाइगर’ की 3री फिल्म अगले वर्ष मध्य में शुरू हो सकती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com