‘भारत’ में तब्बू के किरदार को लेकर मिस्ट्री, सलमान-कैटरीना की केमिस्ट्री जबरदस्त
By: Geeta Thu, 25 Apr 2019 4:10:21
इस सप्ताह ‘भारत’ का ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म में तब्बू के किरदार के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। वह तीन मिनट 11 सैकण्ड लम्बे ट्रेलर में कहीं नहीं दिखी। निर्देशन अली अब्बास जफर ने कहा कि उन्होंने ट्रेलर में उनके कैरेक्टर को इसलिए शामिल नहीं किया, क्योंकि वे कुछ सैकण्ड में उनके किरदार को अच्छी तरह प्रेजेंट नहीं कर पाते।
सूत्रों के मुताबिक तब्बू एक ऐसी लडक़ी के रोल में हैं जो कि भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान खो जाती है और 30 साल के बाद अपने परिवार से मिलती है। उनका किरदार फिल्म में ट्विस्ट लेकर आएगा। निर्माता अतुल अग्निहोत्री भारत के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं। अतुल कहते हैं बॉडीगार्ड के बाद मैं ऐसी कहानी की तलाश कर रहा था जो दर्शकों की उम्मीदों से मेल खाए। कोरियन फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ से इंस्पायर इस फिल्म में हमें एक ऐसी जर्नी दिखानी थी जिसमें एक ही कैरेक्टर की जिन्दगी के कई पहलू दिखें। सलमान एक बार फिर से अपनी पसन्दीदा को स्टार कैटरीना कैफ के साथ हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है।