'भारत' का प्रीमियर शो, लगा सितारों का तांता, जानिए कौन कौन आया
By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 June 2019 08:49:51
टी सीरीज के भूषण कुमार, सलमान खान फिल्म्स और रील लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘भारत (Bharat)’ बुधवार यानी आज सिनेमाघरो में दस्तक देगी। इससे पहले फिल्म का भव्य प्रीमियर (Bharat Premier Show) मुम्बई के लोअर परेल स्थित पीवीआर आइकन सिनेमा के 7 स्क्रीन्स पर एक साथ रखा गया था। सलमान द्वारा ये खास प्रीमियर फिल्म के कास्ट ऐंड क्रू, सलमान के परिजनों, उनके दोस्तों और इंडस्ट्री के तमाम सितारों के लिए रखी गयी थी।
इस स्क्रीन में कई सितारों में मौजूदगी दर्ज करायी। मुस्कुराते हुए सलमान खान ने प्रीमियर में लेट एंट्री मारी। उम्मीद की जा रही थी कि सलमान और कटरीना साथ में रेड कार्पेट पर साथ आयेंगे। मगर सलमान अकेले आये और उन्हें रेड कार्पेट पर जैकी श्रॉफ मिल गये और फिर दोनों हंसते हुए थियेटर के अंदर चले गये। प्रीमियर पर सलमान 10:15 रात को पहुंचे तो वहीं कटरीना, सलमान के आने के आधे घंटे बाद यानि 10:45 बजे रात को पहुंचीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रीमियर पर साथियों और बॉलीवुड के दोस्तों की मौजूदगी और ईद के मौके पर फिल्म के रिलीज होने पर खुशी जतायी।
रिलीज से पहले सलमान खान की 'भारत' ने कमा लिए इतने करोड़ रूपये!
सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘भारत’ महंगी फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इतनी महंगी फिल्म की लागत निकालने के लिए बॉक्स ऑफिस पर इसका सफल होना बेहद जरूरी है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने अपनी लागत की आधी राशि को विभिन्न प्रकार के राइट्स के जरिये वापस वसूल लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘भारत’ के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को 125 करोड़ और म्यूजिक और ओवरसीज राइट्स को 55 करोड़ में बेचा गया है। प्रदर्शन से पूर्व ही इस फिल्म ने 180 करोड़ की रिकवरी कर ली है।
ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि 5 जून को भारत-दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप मैच है जिसके चलते इसके कारोबार पर असर पड़ेगा। यह सही है लेकिन फिर भी जिस तरह से इसकी एडवांस बुकिंग को लिया गया है उसे देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि यह फिल्म 30 करोड़ तक तो पहले दिन पहुंच ही जाएगी।
इस फिल्म की सफलता में सबसे बड़ा योगदान माउथ पब्लिसिटी का भी रहेगा। क्रिकेट मैच दोपहर 3 बजे से लेकर 11 बजे तक हैं। इससे पहले वाले शो में जो दर्शक फिल्म देखेंगे वही इसका भाग्य तय करेंगे। यदि इन दर्शकों को फिल्म पसन्द आती है तो जो दर्शक पहले दिन क्रिकेट मैच का मजा लेंगे वह दूसरे दिन सिनेमाघरों का रुख करेंगे। इसी के चलते इस फिल्म को बड़ी कामयाबी मिलेगी।