'दबंग 3' के सेट पर विशेष बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए सलमान और सोनाक्षी, तस्वीरें वायरल
By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Aug 2019 5:23:31
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 (Dabangg-3) की शूटिंग में व्यस्त हैं। दबंग 3 की शूटिंग फिलहाल जयपुर (राजस्थान) में हो रही है और फिल्म के सेट से सलामान खान की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान की कुछ तस्वीरें खूब पसंद की जा रहीं जिसमें सलमान खान बच्चों संग खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
बता दे, अभिनेत्री से राजनेता बनीं बीना काक (Bina Kak) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) द्वारा 'दबंग 3' के सेट पर विशेष बच्चों के साथ बिताए गए वक्त की कई तस्वीरें साझा की हैं। बीना द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में से एक तस्वीर में सलमान खान उन बच्चों में से एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में बीना ने लिखा है, 'सेट पर डांस करने के दौरान। 'दबंग 3' के सेट पर सलमान खान उमंग जयपुर के बच्चों के साथ खास वक्त बिताते हुए। क्रू के सदस्यों द्वारा बच्चों के लिए खास टेंट बनाया गया है और उन्हें पेटीज, वेफर और पेस्ट्रीज की पार्टी दी गई।'
वहीं एक अन्य तस्वीर में सोनाक्षी और बीना बच्चों के समूह के साथ तस्वीर के लिए पोज देती नजर आ रही है।
बता दे, बीना काक ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया और ओ गोड तुस्सी ग्रेट हो में मां का रोल निभाया है। इससे पहले भी रक्षा बंधन के दौरान बीना काक ने सलमान खान की कुछ फोटो शेयर की थीं। इससे पहले सोनाक्षी के फोटो भी सेट से वायरल हुए थे जिसमें वह ग्रीन कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रहीं थी।
दबंग 3 सलमान खान की दबंग सीरीज की तीसरी किस्त है और यह इस साल की ब्लॉकबास्टर फिल्मों में शामिल होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दबंग 3 में चुलबुल पांडे और रज्जो के रूप में फिर से नजर आएंगें। इसके अलावा, अरबाज खान और माही गिल भी फिल्म में हिस्सा होंगे और अबकी बार फिल्म साउथ स्टार किच्चा सुदीप विलेन के अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही है और दबंग 3 भारतीय सिनेमाघरों में 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।