समीक्षकों के इस व्यवहार से डर जाते हैं सलमान, फिर कहा मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता
By: Geeta Fri, 14 June 2019 3:48:10
सलमान खान (Salman Khan) ने हाल में अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ की सफलता पर दर्शकों का एक साक्षात्कार में शुक्रिया अदा किया है। अपने इसी साक्षात्कार में उन्होंने फिल्म समीक्षकों को लेकर भी अपनी बात रखी। कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स से ये बात साफ होती है कि मेरी फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया या नहीं किया। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरी फिल्म को किसी क्रिटिक ने कितने स्टार्स या रेटिंग्स दी है। ये उनका पेशा है। उनका ब्रेड और बटर। उन्हें भगवान तरक्की दे और उनके घर दो एक्स्ट्रा ब्रेड भी भेजे।
सलमान से जब पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है जब उनकी फिल्मों को क्रिटिक्स अच्छी रेटिंग्स दे देते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं डर जाता हूं। मुझे लगता है कि आखिर क्यों इन लोगों ने मेरी फिल्म को अच्छी रेटिंग्स दी है क्योंकि इनकी सोच दर्शकों के साथ कभी मैच नहीं करती है। लेकिन एक बात है कि मैं फिल्में तभी चुनता हूं जब मुझे स्क्रिप्ट पसंद आती है।’