दबंग-3 को नहीं मिल रहा मप्र सरकार का सहयोग, हटाने पड़े सेट, धरोहर को क्षति पहुँचाने का आरोप

By: Geeta Thu, 11 Apr 2019 6:35:31

दबंग-3 को नहीं मिल रहा मप्र सरकार का सहयोग, हटाने पड़े सेट, धरोहर को क्षति पहुँचाने का आरोप

सलमान खान इन दिनों मध्यप्रदेश में अपनी फिल्म ‘दबंग-3’ को शूट कर रहे हैं। यह ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे इस बार मध्यप्रदेश में फिल्माया जा रहा है। पहले दिन से ही यह फिल्म विवादों में आ गई है। शिवलिंग विवाद के बाद मांडू स्थित जलमहल से भी इस फिल्म के सैट को हटाना पड़ा है और इसे मुंज तालाब पर शूट किया गया। बताया जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के नोटिस के बाद दबंग-3 के सेट को वहाँ से हटाना पड़ा। गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सलमान खान और उनकी टीम को आदेश दिया था कि वो मध्य प्रदेश के मांडू स्थित ऐतिहासिक जल महल में बनाए गए दो सेट को हटाए, जिसके बाद निर्माताओं ने ये कदम उठाया।

नोटिस के मुताबिक, फिल्म क्रू ने जल महल में सेट बनाकर प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1959 के नियमों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही दबंग-3 की टीम पर यह आरोप भी लगाया गया है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नर्मदा नदी के पास मौजूद किले की प्राचीन धरोहर को भी क्षति पहुँचाई है। इसी नर्मदा नदी के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शूटिंग के दौरान शिवलिंग का अपमान करने का आरोप भी सलमान खान पर लग चुका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com