रिलीज से पहले सलमान खान की 'भारत' ने कमा लिए इतने करोड़ रूपये!
By: Geeta Sat, 01 June 2019 6:42:56
टी सीरीज के भूषण कुमार, सलमान खान फिल्म्स और रील लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘भारत’ महंगी फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इतनी महंगी फिल्म की लागत निकालने के लिए बॉक्स ऑफिस पर इसका सफल होना बेहद जरूरी है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने अपनी लागत की आधी राशि को विभिन्न प्रकार के राइट्स के जरिये वापस वसूल लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘भारत’ के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को 125 करोड़ और म्यूजिक और ओवरसीज राइट्स को 55 करोड़ में बेचा गया है। प्रदर्शन से पूर्व ही इस फिल्म ने 180 करोड़ की रिकवरी कर ली है।
गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म का जोर शोर प्रमोशन कर रहे हैं। उनके प्रमोशन इवेंट में अब उनके पिता सलीम खान भी शामिल हो गए हैं। सलमान खान ने अपने पिता के साथ फिल्म को प्रमोट करने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के लिए साझा की है। एक फोटो में वे अपने पिता सलीम खान के साथ सोफे पर बैठे हैं। सलीम खान हाथ उठाते हुए किसी बात का जवाब दे रहे हैं और सलमान खान उनकी तरफ देखते हुए खुलकर हंस रहे हैं। यह फोटो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है।