‘दीवाने हुए पागल’ स्लो मोशन पर जमकर नाचे दर्शक, दिशा पटानी ने शेयर किया वीडियो
By: Geeta Sat, 08 June 2019 4:31:31
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। यह फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ से मात्र 4 कदम दूर है। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा है। सलमान खान के साथ इस फिल्म में दिशा पटानी (Disha Patani) भी नजर आई हैं। उनका किरदार और भूमिका छोटी है लेकिन उनकी एंट्री धमाकेदार है। निर्देशक अली अब्बास जफर ने उन पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक गीत ‘स्लो मोशन (Slow Motion Song)’ फिल्माया है, जो बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इस गीत पर सिनेमाघरों में दर्शक खड़े होकर नाचने लगते हैं। इसका एक वीडियो दिशा ने सोशल मीडिया पर डाला है ।
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत की सफलता से दिशा पटानी काफी खुश हैं। फिल्म के जरिए लोग सलमान खान और कैटरीना कैफ को प्यार दे रहे हैं तो वही, फिल्म में दिशा पटानी की परफॉर्मेंस को लोग एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म में दिशा पटानी का सलमान खान के साथ एक सॉन्ग स्लो मोशन काफी पॉपुलर हो रहा है और लोगों की जुबां पर चढ़ रहा है। दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस एक सिनेमाघर में स्लो मोशन सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं।
दिशा पटानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है। इस वीडियो में, सिनेमाघर में फिल्म भारत का जैसे ही स्लो मोशन सॉन्ग आता है, तो ऑडियंस खड़े होकर नाचने लगती है, चीयर करती है और सीटी बजाती है। कुछ लोग नाचते हुए वीडियो भी बना रहे हैं। फिल्म में दिशा पटानी राधा का किरदार निभा रही हैं। ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटीक्स ने उनके रोल की तारीफें की हैं।