जल्द बनेगा अंदाज अपना-अपना का सीक्वल, कथानक पर हो रहा है काम

By: Geeta Mon, 01 July 2019 4:24:43

जल्द बनेगा अंदाज अपना-अपना का सीक्वल, कथानक पर हो रहा है काम

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी आमिर खान और सलमान खान स्टारर ‘अंदाज अपना अपना’ को सर्वश्रेष्ठ हास्य फिल्म माना जाता है। फिल्म में सलमान ने प्रेम का और आमिर ने अमर का रोल निभाया था। दोनों ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को लेकर जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही बनाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह और वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर आमिर खान का और वरुण धवन सलमान खान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

डेक्कन क्रॉनिकल के साथ इंटरव्यू के दौरान फिल्म के राइटर दिलीप शुक्ला ने बताया कि अभी फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह अभी फिल्म के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं और यह आसान काम नहीं है। मैं सीक्वल को पहली फिल्म की अपेक्षा ज्यादा आकर्षित बनाने का प्रयास कर रहा हूं। इसके अलावा दिलीप ने कहा कि अंदाज अपना-अपना का सीक्वल सलमान और आमिर के बिना संभव नहीं हैं। ‘फिल्म का सीक्वल सलमान और आमिर के बिना कंप्लीट नहीं हो सकता है। फिल्म में तीन नई स्टारकास्ट के साथ दोनों नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। इसमें सलमान और आमिर के अलावा, करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), रवीना टंडन (Raveena Tandon), परेश रावल (Paresh Rawal) और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जैसे स्टार्स ने काम किया था। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com