आइये मिलतें है इन 3 लोगों से जो दिखते है हुबहू सलमान खान की जैसे, फैंस खा जाते है धोखा

By: Priyanka Maheshwari Sat, 29 June 2019 12:12:19

आइये मिलतें है इन 3 लोगों से जो दिखते है हुबहू सलमान खान की जैसे, फैंस खा जाते है धोखा

सलमान खान (Salman Khan) की हालिया प्रदर्शित ‘भारत (Bharat)’ सुपरहिट हो चुकी है और वे प्रभु देवा के निर्देशन में दबंग-3 (Dabangg-3)में काम कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म इस वर्ष 20 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में दबंग खान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी। 53 साल की उम्र में भी सलमान काफी एक्टिव हैं। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की दीवानगी आपको दुनिया भर में देखने को मिल जाएगी। सलमान (Salman Khan) के चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन ये समस्या सिर्फ सलमान खान तक ही सीमित नहीं है। सलमान के 3 डुप्लीकेट्स भी अक्सर ऐसी ही मुसीबत का सामना करना पड़ता है। आइये आपको मिलाते है इन 3 लोगों से जो हुबहू सलमान खान (Salman Khan) की जैसे दिखते है...

Salman Khan,salman khan duplicate nazim khan,salman khan duplicate parvez kazi,salman khan duplicate name,bharat,prabhu deva,dabangg,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलमान खान डुप्लीकेट

हसनैन सलीम

ऐसा नहीं है सलमान के हमशक्ल सिर्फ भारत में ही हैं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में रहने वाले हसनैन सलीम की शक्ल भी सलमान के जैसी दिखती है। सियालकोट की सड़कों पर जब हसनैन सलीम निकलते हैं तो ट्रैफिक जाम हो जाता है। लोग उन्हें देखने के लिए गाड़ियां रोककर खड़े हो जाते हैं।

Salman Khan,salman khan duplicate nazim khan,salman khan duplicate parvez kazi,salman khan duplicate name,bharat,prabhu deva,dabangg,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलमान खान डुप्लीकेट

नजीम खान

सलमान खान की तरह दिखाई देने वाले नजीम खान मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। नजीम का चेहरा सलमान खान से काफी मिलता जुलता है। सलमान जैसा लुक पाने के लिए नजीम खान ने 6-7 साल की उम्र में ही जिमिंग शुरु कर दी थी। नजीम ने सलमान के साथ बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो में काम किया है।

Salman Khan,salman khan duplicate nazim khan,salman khan duplicate parvez kazi,salman khan duplicate name,bharat,prabhu deva,dabangg,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलमान खान डुप्लीकेट

परवेज काजी

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है परवेज काजी का। परवेज पेशेवर मॉडल हैं और कई विज्ञापनो में नजर आ चुके हैं। परवेज की शक्ल सलमान खान से बहुत मिलती है। उनकी कद कांठी भी सलमान की ही तरह है। परवेज अक्सर सलमान की फिल्मों में नजर आते हैं। फिल्मों में सलमान के कई स्टंट्स को वो ही किया करते हैं। लोग अक्सर परवेज को सलमान समझ बैठते हैं।

Salman Khan,salman khan duplicate nazim khan,salman khan duplicate parvez kazi,salman khan duplicate name,bharat,prabhu deva,dabangg,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलमान खान डुप्लीकेट

बता दे, सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) जिस अंदाज में स्वयं को प्रचारित और चर्चित कर रहे हैं, उससे संकेत मिल रहा है कि वे भविष्य में कुछ ऐसी परियोजना को ला सकते हैं जो लम्बे समय से उनके चलते ठंडे बस्ते में चली गई हैं। उनकी इन्हीं परियोजनाओं में शामिल है वर्ष 2009 में आई ‘वॉण्टेड (Wanted)’ और उससे पहले आई ‘नो एंट्री (No Entry)’ के सीक्वल। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि सलमान खान (Salman Khan) वॉण्टेड के सीक्वल को जल्द ही शुरू कर सकते हैं। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी और वर्ष 2009 में प्रदर्शित हुई वॉण्टेड (Wanted) के बाद सलमान खान (Salman Khan) के करिअर ने एक अलग मोड़ लिया था। अब चर्चा इस बात की हो रही है कि निर्माता जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) और प्रभु देवा (Prabhu Deva) इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो दोनों मिलकर इसके सीक्वल पर भी काम कर सकते हैं। सलमान खान (Salman Khan) को प्रभु देवा (Prabhu Deva) के निर्देशन पर पूरा भरोसा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com