उज्मा अहमद बॉयोपिक में नजर आएंगे सैफ, सुषमा स्वराज के दखल के बाद पाकिस्तान से लाई गई थी भारत
By: Geeta Wed, 26 June 2019 6:10:30
बॉयोपिक के दौर में निर्माता अब हर उस कहानी को परदे पर उतारने के लिए लालायित नजर आते हैं जिसमें उन्हें थोड़ा बहुत भी फिल्मीकरण करने का मौका दिखता है। ऐसा ही कुछ अब उज्मा अहमद के साथ होने जा रहा है। गौरतलब है कि उज्मा अहमद मलेशिया में रहती थीं। वहां उन्हें एक पाकिस्तानी ड्राइवर से प्यार हो गया था। ड्राइवर मलेशिया से पाकिस्तान लौट आया था। उज्मा उसकी तलाश में पाकिस्तान तक पहुंच गई थीं। यहां खैबर पख्तूनख्वा पहुंचकर उन्हें पता चला था कि वह जिससे प्यार करती हैं वह पहले से ही शादीशुदा है। उज्मा को उससे जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें वहां गन पॉइंट पर रखा गया था। साल 2017 में उज्मा अहमद ने किसी तरह तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने उज्मा को भारत लाने का प्लान बनाया और फिर 25 मई, 2017 को उज्मा को सही सलामत भारत लाया गया था। उज्मा को भारत लाने में पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के उपायुक्त रहे जेपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मशहूर लेखक रितेश शाह उज्मा की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारियों में जुटे हैं। इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हामी भर दी है। फिल्म में वह पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के उपायुक्त रहे जेपी सिंह के किरदार में नजर आएंगे। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, इस फिल्म के मेकर्स समीर दीक्षित, गिरीश जौहर और जतिश वर्मा ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के पूर्व उपायुक्त जेपी सिंह का रोल ऑफर किया था। सैफ को फिल्म की स्क्रिप्ट और अपना रोल काफी पसंद आया और उन्होंने फौरन फिल्म के लिए हामी भर दी। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर करेंगे। शिवम नायर ने इससे पहले तापसी पन्नू और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘नाम शबाना’ का निर्देशन किया है।
बताया जा रहा है कि उज्मा अहमद पर बनने वाली फिल्म अगले साल मार्च में फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म में सैफ अली खान का लुक काफी अलग होगा। मेकर्स इस समय उज्मा का रोल निभाने वालीं अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं।