‘बागी-3’ में हुई रितेश देशमुख की एंट्री, विलन के किरदार में आएंगे नजर
By: Geeta Mon, 10 June 2019 2:17:23
साजिद नाडियाडवाला की सफल सीरीज ‘बागी’ की अगली कड़ी ‘बागी-3’ में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आने वाले हें। यह दोनों सितारे ‘बागी’ में भी नजर आए थे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस वर्ष सितम्बर में शुरू होगी और इसका प्रदर्शन 6 मार्च 2020 को होगा। इस फिल्म में अब अभिनेता रितेश देशमुख को भी शामिल किया गया है। कहा जा रहा है कि रितेश इस फिल्म में खलनायक के तौर पर नजर आएंगे। यदि ऐसा होता है तो यह दूसरा मौका होगा जब रितेश इस तरह की भूमिका में होंगे। इससे पहले वे वर्ष 2014 में मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक विलन’ में खलनायक के रूप में दिखाई दिए थे।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसारए बागी 3 के निर्माता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर को पहले से ही साइन कर चुके हैं। वह रितेश देशमुख को भी फिल्म में लेना चाहते थे। जिसके बाद मेकर्स ने रितेश से संपर्क किया और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी, हालांकि अभिनेता के किरदार को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि रितेश देशमुख फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। चूंकि यह एक एक्शन फिल्म है, जिसके चलते रितेश भी इसमें एक्शन करते नजर आएंगे।
रितेश देशमुख इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की ही दूसरी सफल सीरीज हाउसफुल-4 में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। हाउसफुल की पिछली तीनों कडिय़ों में रितेश देशमुख शामिल रहे हैं।