फिर चर्चाओं में ‘धूम-4’, खलनायक के रूप में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान

By: Geeta Mon, 10 June 2019 4:45:10

फिर चर्चाओं में ‘धूम-4’, खलनायक के रूप में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान आदित्य चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर हिट सीरीज ‘धूम’ के चौथे भाग में खलनायक के रूप में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज की सबसे बड़ी विशेषता इसका खलनायक ही है। ‘धूम’ की अब तक 3 फिल्में आ चुकी हैं जिनमें जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान सरीखी सितारों ने खलपात्र को अभिनीत किया है। ‘धूम-3’ में आमिर को दोहरी भूमिका नायक व खलनायक के रूप में पेश किया गया था। अब एक बार फिर से इस फिल्म के चौथे भाग की चर्चा की जा रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से यह बात वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ‘धूम-4’ में खलनायक के रूप में नजर आने वाले हैं। इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख धूम-4 में बतौर विलेन नजर आ सकते हैं लेकिन फिर शाहरुख ने ये कहकर खबरों को विराम दे दिया कि वह आनंद एल राय की फिल्म जीरो में व्यस्त हैं। लेकिन इन दिनों शाहरुख खान पूरी तरह से फ्री हैं। उनके पास एक मात्र टेडटॉस्क शो है जिसका प्रसारण शुरू हो चुका है। ऐसे में जो समाचार आ रहे हैं उनको देखते हुए यह लगता है कि जल्द ही इस फिल्म की घोषणा हो सकती है।

Shah Rukh Khan,dhoom 4,dhoom,yash raj films,yrf,abhishek bachchan,uday chopra,aditya chopra,zero,entertainment,bollywood ,शाहरुख खान,धूम 4,आदित्य चोपड़ा

यश राज फिल्म्स की धूम सीरीज में अब तक दिग्गज सितारों को बतौर विलेन दिखाया जाता रहा है। शाहरुख खान पिछले काफी वक्त से बतौर हीरो कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे में क्या वह इस विकल्प को चुनेंगे। डीएनए और बॉलीवुड हंगामा की रिपोट्र्स के मुताबिक शाहरुख खान धूम 4 में बतौर विलेन नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं इस बार फिल्म का निर्देशन भी नए हाथों में जा सकता है।

Shah Rukh Khan,dhoom 4,dhoom,yash raj films,yrf,abhishek bachchan,uday chopra,aditya chopra,zero,entertainment,bollywood ,शाहरुख खान,धूम 4,आदित्य चोपड़ा

गौरतलब है कि धूम सीरीज की अब तक 3 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है जिसमें पहली दो कडिय़ों का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था। धूम-3 का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य उर्फ विक्टर ने किया था। धूम को लिखने का काम विजय ने ही किया है। आदित्य चोपड़ा ने उन्हें धूम-3 की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन आमिर खान के साथ ‘ठग्स’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन यह फिल्म असफल हो गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com