ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुई राखी सावंत, रोते हुए बोली - मुझे नहीं पता था मेरी बॉडी दिख जाएगी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Sept 2019 12:04:24
हाल ही में रिलीज हुआ राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नया डांस नंबर 'छप्पन छुरी (Chappan Churi )' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 6 दिन पहले रिलीज हुए इस आइटम डांस को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। वही पिछले दिनों छप्पन छुरी के लॉन्च इवेंट पर राखी सावंत बेज कलर के शिमरी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंची थीं। राखी की डीप नेक ग्लैमरस ड्रेस चर्चा में है। सॉन्ग रिलीज इवेंट में राखी बार-बार अपनी ड्रेस को संभालती दिखी थीं।
इवेंट में राखी ने छप्पन छुरी पर डांस भी किया। जिसके बाद रिवीलिंग ड्रेस में राखी के डांस मूव्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। यूजर्स ने राखी को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया। अब राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे खूब रो रही हैं।
वायरल वीडियो में राखी कह रही हैं कि ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से वे काफी मुसीबतों का सामना कर रही हैं। राखी ने दावा कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी ड्रेस इतनी एक्पोजिंग होगी।
वीडियो में राखी रोते हुए कह रही है, 'मुझे नहीं पता था वहां सारी मीडिया होगी, सारी लाइट्स मेरे कॉस्ट्यूम पर होगी और मेरी बॉडी दिख जाएगी। मुझे कुछ नहीं पता था। मैं कभी ऐसा नहीं करना चाहती थी। मैं बहुत निराश हूं।'
राखी ने लोगों से पूछा कि 'क्यों लोग मुझे ब्लेम कर रहे हैं। लोग मेरे बारे में भद्दी बातें कह रहे हैं। लेकिन मुझे उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मेरे पति ही मुझे नहीं समझ रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है।'
राखी ने कहा, 'मैं एक मजबूत महिला हूं, लेकिन मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई है। मुझे अपनी बॉडी दिखाने का काई शौक नहीं है। आज मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं।'
बता दें कि राखी सावंत लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं। राखी ने एक वीडियो में फैंस से छप्पन छुरी सॉन्ग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की।