वेब शो से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी कर रहे हैं राजकुमार राव, प्रति एपिसोड 1 करोड़

By: Geeta Sun, 23 June 2019 00:04:42

वेब शो से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी कर रहे हैं राजकुमार राव, प्रति एपिसोड 1 करोड़

फिल्म में बतौर नायक काम कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता राजकुमार राव के मेहनताने में बिना मांगे बढ़ोतरी होती जा रही है। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों राजकुमार को मिल रही फीस को लेकर खासी चर्चा हो रही है। हाल ही में करण जौहर ने उन्हें अपनी 3 फिल्मों के लिए प्रति फिल्म 8 करोड़ का भुगतान किया है वहीं दूसरी ओर अब राजकुमार राव डिजिटल प्लेटफार्म पर भी वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘बोस’ में काम कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि उन्हें सलाम बॉम्बे और दे नेमसेक सरीखी फिल्में बना चुकी निर्देशिका मीरा नायर ने एक वेब शो ऑफर किया है। मीरा नायर ख्यातनाम लेखक विक्रम सेठट के उपन्यास ए सूटेबल बॉय से प्रेरित एक वेब शो बना रही हैं। इस शो में 19 एपिसोड होंगे। इस शो से जुडे लोगों का कहना है कि निर्माता राजकुमार को हर एपिसोड के लिए एक करोड़ देने को राजी हैं। इस तरह से उन्हें इस शो के कुल 19 एपिसोड के लिए 19 करोड़ रुपये मिलेंगे। मीरा नायर के इस शो में तब्बू और रणदीप हुड्डा सरीखे सितारे भी नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com