'ओ लाल दुपट्टे वाली' पर नाचे राजकुमार राव और मौनी रॉय, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 Oct 2019 5:11:48

 'ओ लाल दुपट्टे वाली' पर नाचे राजकुमार राव और मौनी रॉय, वीडियो वायरल

बॉलिवुड (Bollywood) ऐक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की फिल्म 'मेड इन चाइना (Made In China)' इस महीने के अंत तक रिलीज हो जाएगी। फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में बिजी है। इस बीच राजकुमार राव और मौनी का एक विडियो सामने आया है जिसमें वह 90 के दशक के मशहूर गाने 'ओ लाल दुपट्टे वाली' पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं।

यह विडियो राजकुमार राव ने यह विडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पेश करते हैं। रघु और रुक्मिणी के संग 90s के रंग।'

rajkummar rai,mouni roy,made in china,mouni roy news in hindi,rajkummar rao news in hindi,viral video,entertainment,bollywood news in hindi ,राजकुमार राव, मौनी रॉय, मेड इन चाइना,

बता दे, राजकुमार राव इस फिल्म में एक गुजराती व्यापारी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में उन्हें बढ़े हुए वजन और तोंद वाले लुक के साथ देखा गया है। इसके अलावा उनकी आईब्रो जुड़ी हुई दिखाई दी हैं। राजकुमार ने आईब्रो का यह लुक फिल्म के डायरेक्टर मिखिल मुसले को देखकर कॉपी किया है।

वही मौनी रॉय रघु की वाइफ रुकमिणी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं परेश रावल, गजराज राव भी अहम रोल निभा रहे हैं। मिखिल मुसाले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com