राहुल बोस को 2 केलों लिए चुकाने पड़े थे 442 रुपये, अब नेचर बास्केट से लेकर पॉलिसी बाजार तक ने लिए मजे
By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 July 2019 07:55:44
कुछ दिन पहले राहुल बोस ने बताया था कि 2 केलों के लिए उन्होंने 442 रुपये चुकाए थे। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो के जरिए अपनी बात रखी थी। जिसके बाद से यह मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। मामला इतना बढ़ा कि बिल देने वाले होटल जेडब्ल्यू मैरियट (JW Marriott) पर सरकारी विभाग की ओर से 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। राहुल बोस के वीडियो के बाद यूजर्स ने होटल को भी ट्रोल किया। यही नहीं अब अलग-अलग कंपनियों ने अपने प्रचार के लिए केले का उदाहरण देना शुरू कर दिया है।
नेचर बास्केट (Nature Basket) नाम की कंपनी ने पोस्टर में 2 केले बनाए और उसके बगल में उन्होंने 442 रुपये लिखकर उसे काट दिया और उसका दाम 14 रुपये लिखा। साथ ही कैप्शन लिखा- 'कोई कारण नहीं है कि आप बनाना को ना-ना कहें।'
With us, you will always get your bananas at #PricesYouWillLove #RahulBoseMoment pic.twitter.com/xjMgDw6JoL
— Natures Basket (@NaturesBasket) July 25, 2019
रिलायंस मार्ट ने 442 रुपये टैग करके लिखा कि 'इतने में इतना..ना..ना मिलता है।' इसके साथ ही उन्होंने ढेर सारे केले की एक तस्वीर शेयर की।
People maybe #GoingBananas over the cost of bananas, but the price of bananas at the Reliance SMART superstore will make you go ga ga. Visit today! #SMARTgiri #RahulBoseMoment pic.twitter.com/UxhumsymZY
— Reliance SMART (@RelianceSmartIN) July 25, 2019
पिज्जा हट (Pizza Hut) ने लिखा कि '442 रुपये में आप फल खरीद रहे हैं जबकि केवल 99 रुपये में टेस्टी पिज्जा खरीद सकते हैं।'
Eat pizzas🍕 like a bose!#TastiestPizzasAt99 pic.twitter.com/wgdzXpZAqk
— Pizza Hut India (@PizzaHutIN) July 25, 2019
पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) ने ट्वीट किया कि '2 केले के दाम में आप इंश्योरेंस प्लान के जरिए अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं।'
Protect your family from financial insecurity after you at the cost of 2 bananas and protect them from the lemons that life might give them. 😄 #RahulBoseMoment #RahulBose pic.twitter.com/OszdmEuSPH
— Policybazaar (@policybazaar) July 25, 2019
वहीं अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) भी पीछे नहीं रहा और लिखा कि 'केवल 129 रुपये में हमारा सब्सक्रिप्शन है।' इसके साथ ही अमेजॉन ने 2 केले की तस्वीर शेयर की।
prime subscription is just Rs. 129 per month btw 👀 pic.twitter.com/oqzA81ssan
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 25, 2019