झटका : LEAK हो गई Prabhas की 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म Saaho, धड़ल्ले से हो रही डाउनलोड

By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Aug 2019 4:13:39

झटका : LEAK हो गई Prabhas की 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म Saaho, धड़ल्ले से हो रही डाउनलोड

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की धमाकेदार एक्शन पैक्ड फिल्म 'साहो' (Saaho) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 'साहो में प्रभास के साथ-साथ श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। इसी फिल्म के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने टॉलीवुड में डेब्यू किया है। बताया जाता है कि इस फिल्म को हॉलीवुड लेवेल की एक्शन फिल्म बनाने के लिए कोरोड़ों रुपए खर्चे गए हैं। वहीं 'साहो' के कई एक्शन सीन्स तो खुद प्रभास ने अपनी जान जोखिम में डालकर किए हैं। 350 करोड़ के बजट में बनी साहो को मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं। जहां एक तरफ हर कोई इस फिल्म का दीवाना हुआ जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कईयों को ये फिल्म पसंद नहीं आई है। वहीं इन सब खबरों के बीच साहो के मेकर्स के लिए बुरी खबर आ रही है। रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ही ये फिल्म लीक हो गई है।

prabhas,saaho,saaho leak online,baahubali prabhas,saaho leak on tamil rockers website,tamil rockers website online,saaho watch online,saaho download link tamil rockers,saaho review,entertainment,bollywood news in hindi ,प्रभास, साहो, लीक हुई साहो, बाहुबली प्रभास, तमिल रॉकर्स वेबसाइट पर साहो लीक, तमिल रॉकर्स वेबसाइट, साहो रिव्यू

'साहो' को इंटरनेट पर लीक करने वाली वेबसाइट और कोई नहीं बल्कि तमिल रॉकर्स है। ये वही पायरेसी वेबसाइट है, जो पहले भी कई बड़ी फिल्मों को लीक कर चुकी है। वहीं बताया जा रहा है कि तमिल रॉकर्स ने 'साहो' को एचडी प्रिंट में लीक किया है। हैरानी वाली बात तो ये है कि ऐसे गलत कामों को बढ़ावा मिलता है पाइरेटेड फिल्में डाउनलोड करने वाले लोगों से। बताया जा रहा है कि 'साहो' को तमिल रॉकर्स वेबसाइट के जरिए धड़ाधड़ डाउनलोड भी किया जा रहा है। ऐसे में ये अंदेशा जताया जा रहा है कि बदनाम वेबसाइट तमिल रॉकर्स की इस हरकत की वजह से 'साहो' के मेकर्स को भारी नुकसान हो सकता है।

बताया जा रहा है कि यूं तो तमिल रॉकर्स पर बैन लगा हुआ है लेकिन इस वेबसाइट ने एक दूसरे लिंक के माध्यम से 'साहो' को लीक कर दिया है।

फर्स्ट हाफ बोरिंग, इंटरवल के बाद सुस्त

बात करे फिल्म की कहानी कि तो फर्स्ट हाफ बोरिंग है। एक तो किरदारों की भरमार है, और उन्हें जमाने में डायरेक्टर को कुछ ज्यादा ही वक्त लग गया। इंटरवल से थोड़ा पहले कहानी रफ्तार पकड़ती है। दिक्कत यह कि इंटरवल के बाद फिर सुस्त भी हो जाती है। क्लाइमेक्स की तरफ आते-आते कहानी में ढेर सारा एक्शन का डोज मिलता है, जो कि एक्शन लवर्स को एंटरटेन कर सकता है। गाने अच्छे हैं सभी गानों को पूरा दिखाया गया है, जिसकी वजह से भी फिल्म की लंबाई बढ़ी। कहा गया था कि साहो में इंटरनेशनल क्वॉलिटी के स्टंट और एक्शन सीन्स दिखेंगे। लेकिन कुछ एक सीन्स को छोड़कर सब कुछ साउथ और बॉलीवुड की दूसरी एक्शन मसाला फिल्मों की तरह ही नजर आता है। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर विदेशी लोकेशंस पर हुई है, जो कि शानदार है। मगर ये समझ से परे है कि नॉर्मल रोमांटिक गानों की शूटिंग पर भी लोकेशन को लेकर इतना खर्च क्यों कर दिया गया? मानो ज्यादा बजट मिलने पर मेकर्स को बस पैसे खर्च करने थे। कुछ सीन्स में साफ मालूम पड़ता है कि VFX इस्तेमाल हुए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com