यूट्यूब पर ‘साहो’ का ब्लॉस्ट, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया टीजर
By: Geeta Fri, 14 June 2019 1:25:49
बुधवार को अभिनेता प्रभास की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘साहो’ का टीजर (Saaho Teaser) जारी किया गया था। इस टीजर को दर्शकों का धमाकेदार रिसपॉन्स मिला है। फिल्म को लेकर दर्शक कितना क्रेजी है इसका सबूत इस बात से मिल रहा है कि इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देख लिया है। ‘साहो’ के टीजर (Saaho Teaser) को चार भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है। इसमें से सिर्फ हिन्दी टीजर को ही 24 घंटे में यूट्यूब पर 2,29,24,543 व्यूज मिल चुके हैं। इसी समय सीमा में फिल्म के तमिल टीजर को 78 लाख, तेलुगू टीजर को 1,31,79,713 और मल्यालम टीजर को 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया।
300 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के टीजर में फिल्म में डाले गए शानदार वीएफएक्स इफेक्ट्स, धांसू ऐक्शन सीन्स और माइंड ब्लोइंग म्यूजिक की झलक दर्शकों को देखने को मिली है। साल 2017 में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग इस साल खत्म हुई है। अब यह फिल्म अपने फाइनल लुक की ओर बढ़ रही है और 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
साहो में प्रभास के साथ ही श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आएंगी। टीजर में उनके द्वारा किए गए एक्शन दृश्यों को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), नील नितिन मुकेश, एवलिन शर्मा, मुरली शर्मा जैसे सितारे भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे।