‘साहो’ का टीजर जारी, सुपर एक्शन के साथ नजर आए प्रभास व श्रद्धा कपूर
By: Geeta Thu, 13 June 2019 1:50:43
बाहुबली के बार प्रभास अपनी अगली फिल्म साहो को लेकर चर्चाओं में हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रभास इसका प्रमोशन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके पोस्टर जारी करके कर रहे हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता पिछले कुछ दिनों से लगातार इस फिल्म के पोस्टर रिलीज करते हुए दिखाई दिए। इन सभी पोस्टर के जरिए प्रभास का एक्शन अवतार दर्शकों के सामने आया है। आज सुबह इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर का जबरदस्त अंदाज सामने आया है। दोनों इसमें शानदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं।
And the HINDI link! https://t.co/sSErAvbqTK #SAAHO #PRABHAS @sujeethsign ❤️
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 13, 2019
टीजर देखने के बाद आसानी से इस बात का अंदाजा लग जाता है कि यह फिल्म वर्ष 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल होगी। इस फिल्म को टी सीरीज के भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन्स ने मिलकर लगभग 350 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अरुण विजय और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म का लेखन व निर्देशन सुजीत ने किया है। निर्माता इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं। यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित होगी। वैसे इस फिल्म को कन्नड़, मलयालम में डब करके प्रदर्शित करने की योजना है।
It's Showtime 😎 Presenting the Telugu Teaser of India's biggest action thriller #Saaho.
— UV Creations (@UV_Creations) June 13, 2019
In cinemas from 15th Aug, 2019.#SaahoTeaser #Prabhas @ShraddhaKapoor @NeilNMukesh @sujeethsign @UV_Creations @itsBhushanKumar @TSeries #15AugWithSaahohttps://t.co/LCBKh0yjSW
‘साहो’ इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के इस मौके पर आने के कारण बॉलीवुड की अन्य प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को किसी और तारीख पर प्रदर्शित किया जाएगा। 15 अगस्त के मौके पर जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ का प्रदर्शन होना तय है। हालांकि यह फिल्म भी भूषण कुमार द्वारा निर्मित है इसलिए कहा जा रहा है कि भूषण अपनी इस फिल्म को किसी और दिन प्रदर्शित करेंगे।