रूढि़ नहीं अपितु आधुनिक सोच के साथ ‘होशियारचंद’ की भूमिका में नजर आएंगे परेश रावल

By: Geeta Tue, 02 July 2019 11:30:07

रूढि़ नहीं अपितु आधुनिक सोच के साथ ‘होशियारचंद’ की भूमिका में नजर आएंगे परेश रावल

आगामी अगस्त से निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) अपने बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) को लेकर वर्ष 1995 में आई उनकी फिल्म कुली नम्बर 1 (Coolie No 1) शुरू करने जा रहे हैं। यह गोविन्दा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अभिनीत फिल्म की रीमेक है, जिसमें परेश रावल कादर खान की भूमिका को अभिनीत करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त से बैंकॉक में शुरू होने जा रही है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल (Paresh Rawal) फिल्म में सारा अली खान (Sara ALi Khan) के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे। सारा और वरुण के साथ परेश तकरीबन 20 दिन तक बैंकॉक में शूटिंग करेंगे।

परेश रावल (Paresh Rawal) का किरदार फिल्म में वही होगा जो मूल फिल्म में कादर खान ने निभाया था। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है विदेशी लोकेशन्स पर शूटिंग पूरी करने के बाद टीम गोआ पहुंचेगी और वहां पर एक अन्य महत्वपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग होगी। परेश रावल (Paresh Rawal) सारा के पिता होशियार चंद का किरदार निभाएंगे और फिल्म के भीतर दिखाया गया ज्यादातर ह्यूमर उन्हीं के इर्द.गिर्द घूमता है।

varun dhawan,sara ali khan,varun dhawan pics,sara ali khan pics,coolie no 1 remake,varun dhawan in coolie no 1 remake,disha patani,paresh rawal in coolie no 1 remake,entertainment,bollywood ,परेश रावल,डेविड धवन,वरुण धवन,कुली नम्बर 1,करिश्मा कपूर,गोविंदा,सारा अली खान

पहली फिल्म में जहां लीड एक्ट्रेस का पिता एक रूढ़िवादी सोच का शख्स था वहीं सीक्वल में परेश रावल का किरदार काफी मॉर्डन सोच वाला शख्स होगा। फिल्म कुली नंबर 1 एक ऐसे कुली के बारे में है जो कि दिखावा करता है कि वह काफी रईस है और कहानी के उलझते हुए पेंचों के बीच वह एक लव ट्राएंगल में फंस जाता है, जहां एक लडक़ी से वह शादी कर चुका है और दूसरी लडक़ी भी उसकी जिंदगी में कमबैक कर जाती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com