पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'पागलपंती', कमाई सिर्फ इतने करोड़

By: Pinki Sat, 23 Nov 2019 07:46:54

पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई  'पागलपंती', कमाई सिर्फ इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham), अनिल कपूर (Anil Kapoor), अरशद वारसी (Arshad Warsi) और पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat)की कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती (Pagalpanti)' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म दर्शकों का दिल जितने में असफल रही और फिल्म में पहले दिन मात्र 2 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म 'पागलपंती' ने पहले दिन केवल 15% का ही कलेक्शन कर पाई।

pagalpanti box office collection day 1,pagalpanti collection,pagalpanti box office collection,anil kapoor,john abraham,arshad warsi,pulkit samrat,kriti kharbanda,urvashi rautela,pagalpanti movie review,john abraham,arshad warsi,anees bazmee,bollywood news in hindi,entertainment ,पागलपंती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1, पागलपंती फिल्म रिव्यू, पागलपंती, अरशद वारसी, अनीस बज्मी, जॉन अब्राहम

दरअसल, फिल्म समीक्षकों का कहना है कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से मिसिंग है। फिल्म को बहुत ज्यादा खींचा भी गया है। 'पागलपंती' के कई जोक्स हंसाते हैं, लेकिन पूरी फिल्म में ऐसे मौके कम ही आते हैं। अनीस बज्मी की 'पागलपंती' पर उनकी सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' की छाया हावी रहती है। डायरेक्शन के मामले में अनीस बज्मी ने अपने पुराने स्टाइल को ही अपनाया है। 'पागलपंती' में उन्होंने ढेर सारे सितारों के जरिये भुलभुलैया गढ़ने की कोशिश की है। जिसमें वह असफल साबित हुए है।

pagalpanti box office collection day 1,pagalpanti collection,pagalpanti box office collection,anil kapoor,john abraham,arshad warsi,pulkit samrat,kriti kharbanda,urvashi rautela,pagalpanti movie review,john abraham,arshad warsi,anees bazmee,bollywood news in hindi,entertainment ,पागलपंती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1, पागलपंती फिल्म रिव्यू, पागलपंती, अरशद वारसी, अनीस बज्मी, जॉन अब्राहम

वही फिल्म की कहानी की बात करे तो 'पागलपंती (Pagalpanti)' तीन दोस्त जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की है। जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ कुछ सही नहीं होता। लेकिन एक दिन ऐसा हादसा होता है कि तीनों दोस्तों की जिंदगी पटरी से उतर जाती है, और तीनों मजबूरी में पहुंचते हैं लंदन के डॉन सौरभ शुक्ला और अनिल कपूर के पास। इन दोनों के भी अपने कुछ दर्द हैं, और सबके दर्द की एक ही वजह है नीरज मोदी। जो भारत को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है। नीरज मोदी के पात्र को असल जिंदगी से प्रेरित कर बनाया गया है। फिर शुरू होती है कई तरह की उठा-पटक और बोर करने वाली कॉमेडी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com