ऋतिक-टाइगर ‘अनाम’ में हुई इस अभिनेत्री की एंट्री, सलमान के साथ आ चुकी हैं नजर
By: Geeta Sat, 22 June 2019 1:48:46
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को यशराज बैनर द्वारा निर्मित किया जा रहा है। साथ ही इसे बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जा रहा है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं। अब इस फिल्म में एक और नायिका का नाम जुड़ गया है। सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है और दीपिका पादुकोण के साथ पद्मावत में नजर आ चुकी अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका पटेल भी इस फिल्म की कास्ट को ज्वाइन करने जा रही हैं।
हाल ही में दिए अपने एक बयान में अनुप्रिया गोयनका ने कहा, ‘मैं इस फिल्म के साथ जुडक़र काफी खुश हूं। फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार हैं, इनके साथ काम करके मैं काफी कुछ सीखूंगी। यह यशराज बैनर के साथ मेरी दूसरी फिल्म है, इससे पहले मैंने यशराज की ‘टाइगर जिंदा है’ भी की थी। मैं आदित्य चोपड़ा का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना है और निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म और मेरा किरदार पसंद आएगा।
गौरतलब है कुछ दिन पहले इस फिल्म का टाइटल ‘फाइटर्स’ तय हो गया था। अब कहा जा रहा है कि इस शीर्षक को रद्द कर दिया गया है। यशराज बैनर की इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन ने पहली बार हाथ मिलाया है। टाइगर श्रॉफ हमेशा से ऋतिक को अपना आइडल मानते आए हैं, जिस कारण वो भी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।