‘बोले चूडिय़ाँ’ के निर्देशक ने ठोका 100 करोड़ की मानहानि का दावा, पब्लिकेशन ने छापा गलत समाचार

By: Geeta Fri, 12 Apr 2019 6:39:36

‘बोले चूडिय़ाँ’ के निर्देशक ने ठोका 100 करोड़ की मानहानि का दावा, पब्लिकेशन ने छापा गलत समाचार

अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्सउद्दीन सिद्दीकी ने एक पब्लिकेशन पर 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। शम्स इन दिनों नवाज को लेकर फिल्म ‘बोले चूडिय़ाँ’ का निर्देशन कर रहे हैं जिसमें उनके साथ मौनी रॉय नजर आएंगी। नवाज के भाई को लेकर एक अखबार ने खबर छापी थी जिसमें लिखा गया था कि फिल्म की अदाकारा मौनी रॉय के साथ शम्सउद्दीन ने अभद्र व्यवहार किया। रिपोटर्स के अनुसार यह भी कहा गया कि शम्सउद्दीन के आपत्तिजनक व्यवहार के चलते नवाज के साथ कई अभिनेत्रियों ने काम करने से इंकार कर दिया था।

खबर है कि शम्स ने बिना किसी तथ्य के ऐसी खबर छापने के लिए उस पब्लिकेशन के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। अपनी शिकायत में शम्स ने कहा है कि आर्टिकल से ऐसा लगता है जैसे उनके साथ ऐटिट्यूड प्रॉब्लम है और उनके साथ काम करना बेहद कठिन है।

जहाँ अपने बारे में छपी इस खबर पर शम्स ने तुरंत कार्यवाही की है, वहीं नवाजउद्दीन ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। इस फिल्म की शूटिंग मई-जून में होगी और यह अक्टूबर में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com