वेब प्लेटफॉर्म से निर्देशन में वापसी करेंगे राजकुमार हिरानी, मीटू में फंसे होने के बावजूद वेब शो मेकर्स ने किया अप्रोच
By: Geeta Sat, 22 June 2019 11:54:13
इस वर्ष की शुरूआत में बॉलीवुड के ख्यातनाम निर्देशक राजकुमार हिरानी पर मीटू मूवमेंट के तहत आरोप लगाए गए। इस समाचार ने बॉलीवुड के साथ-साथ सिने दर्शकों को भी हैरान कर दिया था। बॉलीवुड के कई कलाकार राजकुमार हिरानी के समर्थन में उस वक्त आगे आए थे। राजकुमार हिरानी ने इस आरोप को गलत बताया और इस मामले को ज्यादा भाव नहीं मिल पाया क्योंकि आरोप लगाने वाली लडक़ी ने इस मामले में न तो कभी कोई पुलिस शिकायत दर्ज करवाई और न ही कोर्ट का सहारा लिया। गौरतलब है कि हिरानी के खिलाफ उनकी फिल्म ‘संजू’ की एक सहायक निर्देशिका ने ही मीटू का आरोप लगाया था।
अब कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी बतौर निर्देशक वेब प्लेटफॉर्म से वापसी करने जा रहे हैं। हिरानी को दो बड़े डिजिटल प्लेटफॉम्र्स नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ने उनके लिए ऑरिजनल फिल्म बनाने का ऑफर दिया है। यह फिल्म हिरानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनेगी। इसके जरिए हिरानी फिल्म उद्योग में वापसी करेंगे। सूत्रों के अनुसार नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के बीच इन दिनों कड़ी प्रतियोगिता चल रही है। दोनों ही डिजिटल प्लेटफॉर्म बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों को साइन करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिरानी के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है पर वे चाहते हैं कि उनका प्रोडक्शन हाउस वेब प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बनाए। वे अपने बैनर तले नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहते हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि हिरानी बतौर निर्देशक वेब प्लेटफॉर्म पर उतरेंगे या सिर्फ निर्माता के तौर पर जुड़ेंगे।