ट्रोलर्स के निशाने पर मलाइका अरोड़ा, क्या शेव करने का टाइम नहीं है. . .

By: Geeta Wed, 29 May 2019 5:23:56

ट्रोलर्स के निशाने पर मलाइका अरोड़ा, क्या शेव करने का टाइम नहीं है. . .

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए काफी लोकप्रियता अर्जित करती हैं। कल ही उनकी सोशल मीडिया पर डाली गई योगा की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसकी उनके प्रशंसकों ने बहुत तारीफ की थी और आज जब उन्होंने अपनी एक और तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की तो वे अचानक से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

View this post on Instagram

#bts....

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

malaika arora,trolled,troller,troll,social media,malaika arora trolled on social media,malaika arora share her new picture,malaika arora unshaved under arms,under arms waxing,unwaxed hair ,मलाइका अरोड़ा, तस्वीर, फोटो, बोल्ड फोटो, ट्रोल, ट्रोलिंग, ट्रोलर, सोशल मीडिया, मलाइका की तस्वीर के लिए किया गया ट्रोल, मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल

तस्वीर में मलाइका अरोड़ा ब्लैक बिकिनी में हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथों से अपने बालों को पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर में मलाइका के आर्मपिट हेयर भी दिख रहे हैं। जिसके बाद लोग उन्हें अंडरआम्र्स शेव करने की सलाह देते हुए ट्रोल करने लगे। मलाइका ने किसी भी ट्रोलर को जवाब नहीं दिया है। उनकी इस तस्वीर को करीब 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं।

malaika arora,trolled,troller,troll,social media,malaika arora trolled on social media,malaika arora share her new picture,malaika arora unshaved under arms,under arms waxing,unwaxed hair ,मलाइका अरोड़ा, तस्वीर, फोटो, बोल्ड फोटो, ट्रोल, ट्रोलिंग, ट्रोलर, सोशल मीडिया, मलाइका की तस्वीर के लिए किया गया ट्रोल, मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल

मलाइका अरोड़ा इस समय बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर मुंबई में एक साथ दिख जाते हैं। अप्रैल महीने में उनके शादी करने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन सभी खबरें अफवाह साबित हुईं। दोनों के परिवारों ने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है और माना जा रहा है कि इसी साल यह कपल अपने रिश्ते को शादी का नाम दे सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com