‘मुगल्स’ के लिए निर्माताओं ने किया अभिषेक बच्चन को अप्रोच, साथ में होंगी शबाना आजमी

By: Geeta Wed, 26 June 2019 3:27:34

‘मुगल्स’ के लिए निर्माताओं ने किया अभिषेक बच्चन को अप्रोच, साथ में होंगी शबाना आजमी

बड़े परदे पर लगातार असफलता का स्वाद चख चुके अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। ऐसा नहीं है कि उनके पास प्रस्ताव नहीं आ रहे हैं, निर्माता उनसे सम्पर्क कर रहे हैं लेकिन वे बॉलीवुड में सशक्त किरदार के जरिये वापसी करना चाहते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि फिल्मकार निखिल आडवाणी ने उनसे अपनी वेब सीरीज ‘मुगल्स’ के लिए मुलाकात की है। गौरतलब है कि निर्माता निर्देशक निखिल आडवाणी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘मुगल्स’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। यह मुगल सम्राट हुमायूं की जिन्दगी पर है, जिसके कुल 12 एपिसोड्स होंगे। इस सीरीज में हुमायूं के बचपन से लेकर उसकी मुगल सल्तनत के कायम होने तक की कहानी बयां की जायेगी। इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसन्द अभिषेक बच्चन हैं, जिनसे बात करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस बातचीत के नतीजे निकलने के बाद ही मेकर्स आगे की रणनीति और बाकी की कास्टिंग तय करेंगे।

खुदा-न-खास्ता अभिषेक बच्चन के साथ निर्माताओं की बात न बनने की स्थिति में उनके अतिरिक्त निर्माताओं के जेहन में इस भूमिका को लेकर दो अन्य सितारे—कुणाल कपूर और डीनो मारिया—हैं। अब तक इस सीरीज के लिए शबाना आजमी, दीया मिर्जा और रोनित राय को फाइनल किया जा चुका है। इसमें रोनित बाबर, दीया मिर्जा खांजादा और शबाना आजमी दादी के किरदार में नजर आएंगी।

बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज की शूटिंग अगस्त के अन्तिम सप्ताह में जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर में शुरू होगी। इसका पहला शेड्यूल सबसे पहले जैसलमेर में फिल्माना शुरू किया जाएगा। उसके बाद इसे जयपुर और जोधुपर में शूट किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com