एंटरटेनिंग है राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म 'Made In China' का ट्रेलर, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Sept 2019 4:11:35

एंटरटेनिंग है राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म 'Made In China' का ट्रेलर, देखे वीडियो

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) स्टारर फिल्म 'मेड इन चाइना (Made In China Trailer)' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जो कॉमिडी (Comedy) से भरपूर नजर आ रहा है। कॉमिडी का होना लाजिमी भी है, क्योंकि फिल्म में बोमन ईरानी, परेश रावल जैसे कलाकार भी है। मिखिल मुशले के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। मेड इन चाइना में पहली बार राजकुमार राव और मौनी रॉय की जोड़ी बनी है। मेड इन चाइना एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन की कहानी है, जो एक सफल एंटरप्रन्योर बनने के मकसद से चीन जाता है। फिल्म में मौनी रॉय एक्टर राजकुमार राव की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मजेदार कंटेंट वाली ये मूवी यकीनन ही दर्शकों को सिनेमाहॉल में एंटरटेन करेगी।

made in china starring rajkummar rao,made in china starring mouni roy,made in china starring boman irani,made in china starring paresh rawal,made in china official trailer,entertainment,bollywood news in hindi ,राजकुमार राव मेड इन चाइना, मेड इन चाइना ऑफिशल ट्रेलर

क्या है ट्रेलर में

ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है। राजकुमार राव रघु के रोल में हैं। सफल एंटरप्रन्योर बनने के लिए रघु चीन जाता है। जहां उनकी मुलाकात सेक्सोलॉजिस्ट बोमन ईरानी से होती है। रघु गुप्त रोग की एक ऐसी दवाई बनाती है, जो काफी कारगर साबित होती है। फिर खुलता है रघु की तरक्की की रास्ता। मगर गुजराती शख्स के रोल में राजकुमार राव इंप्रेसिव नहीं लग रहे हैं। वे गुजराती टोन पकड़ने में फेल लगते हैं। फिल्म में मौनी रॉय राजकुमार राव की पत्नी के रूप में नजर आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री जम रही है।

बता देें, इससे पहले राजकुमार राव कंगना रनौत के साथ फिल्म 'जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)' में नजर आए थे। वही मेड इन चाइना से पहले मौनी रॉय फिल्म रोमिया अकबर वॉल्टर (Romeo Akbar Walter) में नजर आई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com