सिर्फ दो फिल्मों के बूते सबसे ज्यादा कमाई वाली अभिनेत्री बनी किआरा आडवाणी, 300 करोड़ के पार
By: Geeta Sun, 07 July 2019 2:19:21
किआरा आडवाणी (Kiara Advani) दक्षिणी फिल्म उद्योग का जाना माना नाम है। हिन्दी फिल्मों में उन्हें वो सफलता नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद वे कर रही थीं। लेकिन कबीर सिंह की सफलता के बाद उनके करिअर में परिवर्तन नजर आने लगा है। आज निर्माताओं की लम्बी कतार उनके फ्लैट के बाहर नजर आने लगी है। वर्ष 2019 की कमाऊ अभिनेत्रियों की सूची में किआरा आडवाणी (Kiara Advani) ने पहले दो नम्बर पर काबिज आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और यामी गौतम (Yami Gautam) को पीछे छोड़ते हुए स्वयं को 300 करोड़ी हीरोइन साबित कर दिया है। फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh Box Office)’ तो बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर ही रही है लेकिन इसके कलाकार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। अगर फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी की बात की जाए तो ‘कबीर सिंह’ उनके करिअर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। उनकी अब तक रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार कमाई नहीं की थी।
‘कबीर सिंह’ और ‘कलंक’ की धमाकेदार कमाई के साथ उन्होंने आलिया भट्ट और यामी गौतम को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है। किआरा ने साल 2019 की सबसे कमाऊ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम कर डाला है। किआरा आडवाणी की ‘कलंक (Kalank)’ बॉक्स ऑफिस पर 80.35 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही थी और ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ 16 दिनों में 224 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इन दोनों आंकड़ों को जोड़ दें तो उनके द्वारा साल 2019 में कुल मिलाकर 304.35 करोड़ रुपये कमाए जा चुके हैं। ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि जल्द ही किआरा आडवाणी (Kiara Advani) 350 करोड़ के पार निकल जाएंगी क्योंकि ‘कबीर सिंह’ की कमाई 15 दिन के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
इसके दूसरी तरफ अगर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बात की जाए तो उनकी ‘कलंक’ (80.35 करोड़ रुपये) और ‘गली बॉय’ (140.25 करोड़ रुपये) ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 220.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और यामी गौतम इस मामले में तीसरे पायदान पर हैं जिनकी ‘उरी’ ने सिनेमाघरों में 245.36 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।