आठवीं बार अक्षय के साथ बनी कैटरीना की जोड़ी, नौ साल बाद साथ में आएंगे नजर
By: Geeta Fri, 26 Apr 2019 1:54:02
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को साइन किया है। इसे लेकर सोमवार को उन्होंने आधिकारिक घोषणा करते हुए कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘सुपर एक्साइटेड हूँ सूर्यवंशी की टीम को जॉइन करके। पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम करने वाली हूं। काफी समय बाद अक्षय के साथ फिर से काम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती और फिर करण जौहर भी तो साथ हैं।’
फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो अक्षय अक्सर ही अपनी फिल्मों के लिए कैटरीना का नाम सजेस्ट करते हैं पर कैटरीना उन्हें कई बार इंकार कर देती हैं, क्यूकि वे हमेशा से एक मजबूत रोल करना चाहती हैं। दोनों साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं पर काफी वक्त से साथ नजर नहीं आए थे। आखिरकार कैट ने उनके साथ कमबैक करने के लिए ‘सूर्यवंशी’ को चुना। माना जा रहा है कि इस कॉप फिल्म में कैटरीना के रोल की भी काफी अहमियत होगी। कैफ इसमें अक्षय की पत्नी के किरदार में होंगी। वे इसमें करप्शन के खिलाफ लड़ती नजर आएंगी। हालांकि रोल के बारे में अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। चूंकि रोहित इसे सिंघम और सिम्बा फ्रेंचाइजी से जोड़ेंगे तो इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आ सकते हैं।