‘लेडी दबंग’ के रूप में परदे पर नजर आना चाहती हैं कैटरीना, क्या सलमान पूरी करेंगे इच्छा

By: Geeta Tue, 18 June 2019 7:54:04

‘लेडी दबंग’ के रूप में परदे पर नजर आना चाहती हैं कैटरीना, क्या सलमान पूरी करेंगे इच्छा

सलमान खान (Salman Khan) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के करिअर की एक साथ में की गई 7वीं फिल्म ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट का तमगा हासिल कर चुकी है। यह फिल्म अब तक 195 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और शीघ्र ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है। सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस सफलता के जश्न में मीडिया को भी शामिल किया। इस दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अब फीमेल लेडी दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के इच्छा जाहिर की है। कैटरीना कैफ की तमन्ना है कि चुलबुल पांडे की तर्ज पर अब एक फिल्म लेडी दबंग पर भी बनाईं जाए जिसमें उनको मुख्य भूमिका में कास्ट किया जाए। कैटरीना (Katrina Kaif) ने कहा कि दबंग जिस तरह एक मेल पुलिस अफसर की फिल्म है, उसी तरह एक फिल्म फीमेल कॉप पर भी जरूर बननी चाहिए। कैटरीना (Katrina Kaif) सलमान की ओर इशारा करती हुई कहती हैं फीमेल कॉप के लीड रोल वाली फिल्म बननी ही चाहिए जरूर बननी चाहिए।

katrina kaif,Salman Khan,dabangg,lady dabangg,bharat,bharat box office,bharat 250 crore,bharat 200 crore,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,सलमान खान,लेडी दबंग,कैटरिना कैफ लेडी दबंग,भारत,भारत बॉक्स ऑफिस

इस पर सलमान खान ने कहा कि हमारे देश में हमेशा हीरो की कहानियां काम करती हैं। हम यह बात भी कर चुके हैं कि कैटरीना (Katrina Kaif) को फुल ऑन एक्शन फिल्म में काम करना चाहिए। रही बात लेडी कॉप पर बेस्ड फिल्म बनाने की तो क्यों नहीं हम जरूर बनाएंगे ऐसी फिल्म। कुछ दिनों पूर्व निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी इस बात को कहा था कि वे भविष्य में सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी और दबंग जैसी मेल कॉप आधारितों फिल्मों की तरह लेडी पुलिस अधिकारी पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। हालांकि इस तरह की फिल्म को बनाने के लिए किसी ने भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

katrina kaif,Salman Khan,dabangg,lady dabangg,bharat,bharat box office,bharat 250 crore,bharat 200 crore,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,सलमान खान,लेडी दबंग,कैटरिना कैफ लेडी दबंग,भारत,भारत बॉक्स ऑफिस

वैसे बॉलीवुड में लेडी पुलिस अधिकारी को लेकर फिल्में पहले से ही बनती रही हैं। अपने समय में निर्देशक एन.चन्द्रा ने ‘तेजस्विनी’ नामक फिल्म बनाई थी, जो पूरी तरह से लेडी पुलिस ऑफिसर पर थी। इस फिल्म में दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री विजया शांति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। विजया शांति ने हिन्दी फिल्मों में अनिल कपूर के साथ ‘ईश्वर’ नामक फिल्म से डेब्यू किया था।
इसके अतिरिक्त आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी को लेकर वर्ष 2014 में ‘मर्दानी’ का निर्माण किया था। यह भी लेडी पुलिस अधिकारी की फिल्म थी। अब आदित्य चोपड़ा इसका सीक्वल शूट कर रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही रानी मुखर्जी ने राजस्थान में इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com