विक्की कौशल स्टारर ‘अश्वत्थामा’ में हो सकती है कैट की एंट्री
By: Geeta Fri, 26 Apr 2019 2:12:05
हाल ही में कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी’ को ठुकराते हुए स्वीकार किया है। कहा जा रहा है कि कैटरीना रोहित शेट्टी के साथ काम करने को इच्छुक थीं, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को साइन किया। कैटरीना कैफ की आगामी 5 जून को सलमान खान के साथ ‘भारत’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया है जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा है।
अब सुनने में आ रहा है कि कैटरीना कैफ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ देने वाले निर्देशक आदित्य धर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘अश्वत्थामा’ में नजर आ सकती हैं। फिल्म में कैटरीना को मुख्य भूमिका निभाने के लिए कंसीडर किया जा रहा है। इसमें विक्की कौशल शीर्षक भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक निर्माताओं ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ की ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार के साथ आठवीं फिल्म होगी। यह दोनों 9 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले इन दोनों ने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी हैं। जिनमें हमको दीवाना कर गए, वेलकम, नमस्ते इंगलैण्ड, दे दना दन, सिंह इज किंग शामिल हैं। आखिरी बार दोनों 2010 में फरहा खान की फिल्म ‘तीस मार खाँ’ में नजर आए थे।