‘भूल भुलैया 2’ इन तीन सितारों के सामने चुनौती बने कार्तिक आर्यन!

By: Geeta Mon, 10 June 2019 5:02:11

‘भूल भुलैया 2’ इन तीन सितारों के सामने चुनौती बने कार्तिक आर्यन!

बॉलीवुड गलियारों में भूषण कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की काफी चर्चा हो रही है। पिछले महीने भूषण कुमार ने इस फिल्म के सीक्वल बनाए जाने की घोषणा की थी। वर्ष 2007 में आई अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाहनी आहूजा स्टारर फिल्म भूल भुलैया का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसन्द किया था। पिछले महीने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बात हुई थी लेकिन अब तक इसकी स्टार कास्ट फाइनल नहीं की गई थी। अब सुनने में आ रहा है कि निर्माता आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और राजकुमार राव में से किसी एक को लेने का मानस बना रहे हैं। इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे जो इस वक्त हाउसफुल-4 बना रहे हैं।

bhool bhulaiya,kartik aaryan,Akshay Kumar,bhool bhulaiya 2,ayushmann khurrana,vicky kaushal,rajkummar rao,entertainment,bollywood ,भूल भुलैया,अक्षय कुमार,कार्तिक आर्यन,आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल,राजकुमार राव

कल तक इसी बात की चर्चा हो रही थी कि फिल्म के सीक्वल के लिए इन तीनों में से ही किसी को चुना जाएगा लेकिन आज जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार अब इन तीनों सितारों के सामने कार्तिक आर्यन चुनौती बनकर आ गए हैं। खबरों की मानें तो कार्तिक फिल्म के मेकर्स के साथ मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीक्वल में अक्षय कुमार नहीं दिखाई देंगें। अभी मेकर्स इस रोल के लिए नाम फाइनल करने के लिए और स्क्रीनटेस्ट लेंगे इसके बाद ही फिल्म की फाइनल कास्ट की घोषणा की जाएगी।

bhool bhulaiya,kartik aaryan,Akshay Kumar,bhool bhulaiya 2,ayushmann khurrana,vicky kaushal,rajkummar rao,entertainment,bollywood ,भूल भुलैया,अक्षय कुमार,कार्तिक आर्यन,आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल,राजकुमार राव

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इस समय इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ 1980 में आई बी. आर.चोपड़ा की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में नजर आने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com