‘भूल भुलैया 2’ इन तीन सितारों के सामने चुनौती बने कार्तिक आर्यन!
By: Geeta Mon, 10 June 2019 5:02:11
बॉलीवुड गलियारों में भूषण कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की काफी चर्चा हो रही है। पिछले महीने भूषण कुमार ने इस फिल्म के सीक्वल बनाए जाने की घोषणा की थी। वर्ष 2007 में आई अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाहनी आहूजा स्टारर फिल्म भूल भुलैया का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसन्द किया था। पिछले महीने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बात हुई थी लेकिन अब तक इसकी स्टार कास्ट फाइनल नहीं की गई थी। अब सुनने में आ रहा है कि निर्माता आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और राजकुमार राव में से किसी एक को लेने का मानस बना रहे हैं। इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे जो इस वक्त हाउसफुल-4 बना रहे हैं।
कल तक इसी बात की चर्चा हो रही थी कि फिल्म के सीक्वल के लिए इन तीनों में से ही किसी को चुना जाएगा लेकिन आज जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार अब इन तीनों सितारों के सामने कार्तिक आर्यन चुनौती बनकर आ गए हैं। खबरों की मानें तो कार्तिक फिल्म के मेकर्स के साथ मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीक्वल में अक्षय कुमार नहीं दिखाई देंगें। अभी मेकर्स इस रोल के लिए नाम फाइनल करने के लिए और स्क्रीनटेस्ट लेंगे इसके बाद ही फिल्म की फाइनल कास्ट की घोषणा की जाएगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इस समय इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ 1980 में आई बी. आर.चोपड़ा की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में नजर आने वाले हैं।