‘लालसिंह चड्ढा’ आमिर के साथ करीना कपूर खान, करिअर में 3री बार एक साथ
By: Geeta Sat, 22 June 2019 11:54:16
पिछले महीने लाइफ बैरी डॉट कॉम ने अपने पाठकों को इस बात की जानकारी दी थी कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘लालसिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)’ में नजर आएंगी। अब यह समाचार पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने इस बात की घोषणा की है कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ‘लालसिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)’ में आमिर खान (Aamir Khan) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इस बात की घोषणा आज ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट के जरिये दी है।
आमिर खान की इस फिल्म को निर्देशक अद्वैत चंदन निर्देशित करने वाले हैं। अतुल कुलकर्णी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। फिल्म को वायकॉम स्टूडियोज और आमिर खान के प्रोडक्शन में ही बनाया जाने वाला है। फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी जबकि इसे क्रिसमस 2020 तक रिलीज करने की तैयारी है। ये हॉलीवुड की 1994 में प्रदर्शित हुई और ऑस्कर विनर फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ‘फॉरेस्ट गम्प’ एक ऐसे लडक़े की कहानी है जिसका आईक्यू बेहद कम है। लेकिन इसके बावजूद वो कैसे अपनी जिंदगी की बड़ी से बड़ी मुश्किलों को पार करता हुआ और उस पर विजय हासिल करता हुआ आगे बढ़ता है। फिल्म को कई कैटेगरीज में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में लीड रोल टॉम हैंक्स ने निभाया था। अब आमिर खान इस किरदार को पर्दे पर जीने वाले हैं। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस रॉबिन नाइट थी जिनका किरदार करीना कपूर खान निभाने वाली है।
आमिर खान अपने करिअर में 3री बार करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। सबसे पहले इन दोनों एक साथ फरहान अख्तर निर्मित और रीमा कागदी निर्देशित ‘तलाश’ में एक साथ काम किया था। इसके बाद वे राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में नजर आए थे।