करीना कपूर खान ने पूरे किए 19 साल, सामने आया ‘अंग्रेजी मीडियम’ से लुक

By: Priyanka Maheshwari Mon, 01 July 2019 1:56:15

करीना कपूर खान ने पूरे किए 19 साल, सामने आया ‘अंग्रेजी मीडियम’ से लुक

अपने टीवी डेब्यू के चलते चर्चाओं में रह रही करीना कपूर खान ने आज बॉलीवुड में अपने 19 साल पूरे कर लिए हैं। जे.पी.दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के जरिये वर्ष 2000 में अपना बॉलीवुड करिअर शुरू वाली करीना कपूर खान ने हालांकि पिछले 5 वर्षों में गिनी चुनी फिल्मों में काम किया है लेकिन इसके बावजूद भी वे बॉलीवुड की महंगी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वे आज भी एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ की फीस लेती हैं। बताया जा रहा है कि अपने टीवी डेब्यू के लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 3 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है। करीना कपूर खान इस वर्ष कुछ फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इन्हीं फिल्मों में शामिल है इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ जो वर्ष 2017 में आई साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी ‘हिन्दी मीडियम’ का सीक्वल है। इस फिल्म में वे पहली बार इरफान खान के साथ काम करेंगी।

Kareena Kapoor,Kareena Kapoor Khan,irrfan,irrfan khan,angrezi medium,kareena kapoor news,entertainment,bollywood ,करीना कपूर,इरफ़ान खान,हिन्दी मीडियम,करीना कपूर खान,अंग्रेजी मीडियम

करीना कपूर ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए इस समय वो लंदन में है। ‘अंग्रेजी मीडियम’ से करीना कपूर का पहला लुक सामने आया है। निर्माताओं ने करीना कपूर खान के बॉलीवुड में 19 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाते हुए ‘अंग्रेजी मीडियम’ में उनका लुक कैसा होगा ये आधिकारिक तौर पर शेयर किया है। करीना कपूर खान के इस लुक को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के साथ करीना की मैनेजर पूनम दमानिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। तरण आदर्श ने बेबो का ये पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘अंग्रेजी मीडियम’ से करीना कपूर खान का लुक. . . उन्होंने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है . . . सितारे इरफान खान . . . होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित . . . दिनेश विजान द्वारा निर्मित . . . इस समय इसकी शूटिंग लंदन में हो रही है . . . करीना को आज इंडस्ट्री में 19 साल पूरे हो गए।’

तो वहीं करीना की मैनेजर पूनम दमानिया ने लिखा, पहला दिन. . . अंग्रेजी मीडियम, करीना कपूर खान 19 साल. . .

बात अगर करीना कपूर की लुक की करें तो, इसमें वो बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं। मिली जानकरी के अनुसार फिल्म में करीना कपूर की भूमिका पुलिस ऑफिसर की है। हालांकि अभी तक उनकी पुलिस यूनिफॉर्म वाली तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन इस लुक में भी करीना कपूर खान काफी स्टनिंग लग रही हैं। तरण आदर्श और पूनम दमानिया ने करीना कपूर की अगल-अलग लुक वाली फोटो शेयर की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com