एक और रीमेक में काम करने को तैयार शाहिद कपूर, करण जौहर का होगा निर्माण
By: Geeta Wed, 26 June 2019 3:27:42
गत 21 जून को प्रदर्शित हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ उनके करिअर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने मात्र 5 दिन के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाने में सफलता प्राप्त कर ली है। ‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का करिअर ट्रैक पर लौट आया है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की रीमेक कबीर सिंह ने शाहिद (Shahid Kapoor) को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था कि उनके पास कोई फिल्म नहीं है। लेकिन कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद (Shahid Kapoor) के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।
खबर है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, करण जौहर (Karan Johar) ने तेलुगू एक्टर नानी की माह अप्रैल में प्रदर्शित और व्यावसायिक रूप से सफल रही फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं। इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ को गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने 38 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। स्पोट्र्स ड्रामा फिल्म में नानी ने एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया था। फिल्म में इमोशनल एंगल भी दिखाया गया था।