गिरते-पड़ते 50 करोड़ के पार पहुँची करण जौहर की मेगा बजट फिल्म ‘कलंक’, 100 करोड़ मुश्किल

By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 3:05:53

गिरते-पड़ते 50 करोड़ के पार पहुँची करण जौहर की मेगा बजट फिल्म ‘कलंक’, 100 करोड़ मुश्किल

करण जौहर निर्मित और अभिषेक वर्मन निर्देशित ‘कलंक’ को खराब माउथ पब्लिसिटी के कारण बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त आलोचना की जा रही है। इन सब कारणों के चलते ‘कलंक’ 4 दिन के बॉक्स ऑफिस सफर में बमुश्किल 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने सफल हुई है। फिल्म 2019 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार किया था। गुरुवार से शनिवार के मध्य इसने बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 29.80 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन 21.60 करोड़ का बिजनेस किया। गुरुवार को यानी दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने मात्र 11.45 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन शुक्रवार को गुडफ्राइडे और हनुमान जयंती की छुट्टी की वजह से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म ने सिर्फ 11.60 करोड़ की कमाई की, जो दूसरे दिन के हिसाब से मात्र 15 लाख ज्यादा रही। शनिवार को वीकेंड का पहला दिन था उम्मीद की जा रही थी कि कारोबार बढ़ेगा लेकिन इसके कारोबार में शुक्रवार के मुकाबले काफी गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 9.75 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से 4 दिन में इसने कुल मिलाकर 54.40 करोड़ का व्यवसाय करने में सफलता प्राप्त की है।

karan johar,kalank,kalank box office report,varun dhawan,sonakshi sinha,alia bhatt,madhuri dixit,sanjay dutt,entertainment,bollywood news ,करण जौहर,कलंक,वरुण धवन,सोनाक्षी सिन्हा,माधुरी दीक्षित,संजय दत्त,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल

प्रदर्शन के 4 दिनों में फिल्म ने जिस तरह से कारोबार किया है उसे देखते हुए यह निश्चित माना जा रहा है कि यह 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं होगी। बुधवार को प्रदर्शित होने के बाद से इसके कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान था कि ‘कलंक’ अपने 5 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। फिल्म ने पिछले 3 दिनों में सिर्फ 33 करोड़ का कारोबार किया है उसे देखते हुए इसके इस आंकड़े को छूना मुश्किल नजर आ रहा है। लगातार गिरावट के चलते इसका 5 दिन लंबे वीकेंड का कारोबार 65 करोड़ तक रहने की उम्मीद की जा सकती है। इस फिल्म को बनाने में करण जौहर ने 150 करोड़ का खर्चा किया है जिसे निकालने के लिए उसे बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 200 करोड़ का कारोबार करना जरूरी है जो सम्भव नजर नहीं आ रहा है। इस तरह से ‘कलंक’ करण जौहर के लिए नुकसानदायक साबित होगी।

पहले दिन फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

‘कलंक’ आलिया और वरुण धवन के करियर में अब तक पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बनी। 2019 में ये रिकॉर्ड इससे पहले करण जौहर के ही प्रोडक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ के नाम था। केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ (19.40 करोड़ रुपये) और चौथे स्थान पर अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ (16.50 करोड़ रुपये) है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com