कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘धाकड़’, पोस्टर जारी, दिखाई ‘टाइग्रेस’ की झलक

By: Geeta Sat, 06 July 2019 3:44:11

कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘धाकड़’, पोस्टर जारी, दिखाई ‘टाइग्रेस’ की झलक

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ का ट्रेलर रिलीज किया था। इस ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म के प्रति जिज्ञासा बढ़ा दी है। अभी इस ट्रेलर की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि कंगना ने अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़ (Dhaakad)’ की घोषणा के साथ ही उसकी प्रदर्शन तिथि की घोषणा करके बॉलीवुड को हैरान कर दिया है। जिस अंदाज और बेबाकी से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों बॉलीवुड में चल रही हैं उससे उनके आत्मविश्वास का पता चलता है। कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘धाकड़ (Dhaakad)’ है जिसका पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर में जिस अंदाज में कंगना रनौत ने अपने दोनों हाथों में हथियारों को पकड़ रखा उसे देखकर सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ की याद आती है। कंगना रनौत ने जारी किए गए पोस्टर से स्पष्ट संकेत दिया है कि वे बॉलीवुड की महिला सितारों में सलमान खान के समकक्ष हैं। अगर पोस्टर को ध्यान से देखेंगे तो इसमें आग की लपटों के बीच बंदूक पकड़े कंगना दिखाई दे रही हैं। यह लुक उनकी फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ की याद दिलाता है।

kangana ranaut,kangana ranaut dhaakad,kangana ranaut films,kangana ranaut updates,judgemental hai kya,kangana ranaut new movie,entertainment,bollywood ,कंगना रानौत,धाकड़,जजमेंटल है क्या

इस पोस्टर को जारी कर फिल्म की और ज्यादा जानकारी दी गई है। कंगना रनौत की यह फिल्म एक्शन एंटरटेनर होगी। फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल लोकेशंस पर अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। खास तौर पर हॉलीवुड के एक्शन निर्देशक एक्शन दृश्यों को निर्देशित करेंगे। इस फिल्म को रजनीश घई निर्देशित कर हैं जबकि निर्माता हैं सोहैल मकलाई। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म दिवाली 2020 पर रिलीज होगी।

गौरतलब है कि कंगना (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ 26 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे। कंगना रनौत की पिछली फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ थी, जो इस वर्ष 25 जनवरी को गणतंत्र के मौके पर प्रदर्शित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 92 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को सुपर हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल करवाया था। फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब सराहा गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com