आखिर इस वजह से रिलीज नहीं हुआ 'मेंटल है क्या' का ट्रेलर
By: Geeta Thu, 20 June 2019 09:44:01
बुधवार 19 जून को एकता कपूर निर्मित और राजकुमार राव और कंगना रनौट अभिनीत विवादास्पद फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का ट्रेलर जारी होना था लेकिन वह नहीं हो पाया। फिल्म निर्माताओं ने इसका एक नया मोशल पोस्टर जारी करते हुए उस पर लिखा ट्रेलर कमिंग सून। गौरतलब है कि यह फिल्म आगामी 26 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है।
खबर के अनुसार 19 जून को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। कंगना रनौट इस समय हिमाचल प्रदेश में परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं, उनको भी इस इवेंट में शामिल होना था, लेकिन ऐन मौके पर ट्रेलर लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया गया।
कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं जिसके चलते ट्रेलर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। डॉक्टरों ने इसके टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है। मेकर्स ने निवेदन किया है कि पहले वो ट्रेलर और फिल्म देख लें और फिर किसी नतीजे पर पहुंचें। फिल्म और इसके नाम को लेकर अब तक काफी उठापटक हो चुकी है ऐसे में मेकर्स को इस बात का इंतजार है कि सेंसर बोर्ड से पहले उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाए उसके बाद ही वे फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।