‘मेंटल है क्या’ बड़े स्तर पर जारी किया जाएगा ट्रेलर, निर्देशन को लेकर विवादों में आ चुकी है फिल्म

By: Geeta Wed, 12 June 2019 4:24:22

‘मेंटल है क्या’ बड़े स्तर पर जारी किया जाएगा ट्रेलर, निर्देशन को लेकर विवादों में आ चुकी है फिल्म

कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मेंटल है क्या’ अपने शुरूआती दिनों से ही विवादों में रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि कंगना रनौत इसके फिल्मांकन से खुश नहीं हैं और वे इसे दोबारा शूट करना चाहती हैं। हालांकि, बाद में डायरेक्टर ने ऐसी रिपोट्र्स को नकार दिया था। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर 19 जून को प्रदर्शित किया। इसके लिए बड़े स्तर पर एक समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट होगी। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की टीम ने 19 जून को ट्रेलर के ग्रैंड लॉन्च की तैयारी की है। इस दौरान टीम के साथ कंगना और राजकुमार भी मौजूद रहेंगे।

रिपोट्र्स के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि फिल्म की कहानी अजीब और पागलपन वाली है। यह कंगना और राजकुमार के कैरक्टर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। सूत्र ने कंगना के कैरक्टर के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि वह एक ऐसी लडक़ी का रोल कर रही हैं जो कि मेंटल कंडीशन से जूझ रही है और फिल्म पूर्वाग्रहों और सामाजिक प्रतिबंधों के आसपास घूमती है।

kangana ranaut,rajkummar rao,mental hai kya,mental hai kya released date,mental hai kya trailer launch,entertainment,bollywood ,मेंटल है क्या,कंगना रानौत,राजकुमार राव,मेंटल है क्या ट्रेलर

निर्देशक से खुश नहीं थी कंगना, करना चाहती हैं दोबारा शूट

कंगना रनौत के लिए कहा जा रहा है कि वह ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की तरह ही अपनी हालिया शूट हो रही फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के निर्देशक प्रकाश से नाराज हैं। उन्होंने इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए उनको फिर से स्वयं रीशूट करने का मानस बनाया है। अर्थात् अब कंगना एक बार फिर से बतौर निर्देशक स्वयं को नामांकित करवाने की तैयारी में हैं। इन दिनों कंगना रनौत मेंटल है क्या फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। पोस्टर से टाइटल तक को लेकर यह फिल्म विवादों में रही है। कुछ रिपोट्र्स की माने तो मणिकर्णिका की तरह इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा कंगना ने अपने कंधों पर उठा लिया है और वह फिल्म के कुछ सीन फिर से शूट करना चाहती हैं। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने इसे अफवाह बताया है। बताया जा रहा था कि फिल्म में अपने रोल के शेप को लेकर कंगना खुश नहीं हैं।

kangana ranaut,rajkummar rao,mental hai kya,mental hai kya released date,mental hai kya trailer launch,entertainment,bollywood ,मेंटल है क्या,कंगना रानौत,राजकुमार राव,मेंटल है क्या ट्रेलर

एसियन एज के सूत्र के अनुसार, कंगना ने फिल्म के कुछ फुटेज देखे हैं जो उन्हें पसंद नहीं आये। कंगना का मानना है कि उनके को स्टार राजकुमार राव को फिल्म में ज्यादा सीन मिले हैं। ऐसे में कंगना कुछ सीन को दोबारा शूट करवाना चाहती हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक साक्षात्कार में फिल्म के निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी ने कहा, ‘हमने बिना किसी विवाद के फिल्म को शूट किया है। कंगना और राज कुमार ने फिल्म में अच्छा काम किया है। फिल्म को लेकर फैलाई जा रही बातें बेबुनियाद और झूठ है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com