एक्ट्रेस से मिलने की चाह, हुआ धोखाधड़ी का शिकार, लुटाए 75 लाख रुपए!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Aug 2019 4:56:20

एक्ट्रेस से मिलने की चाह, हुआ धोखाधड़ी का शिकार, लुटाए 75 लाख रुपए!

फैन्स अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक या उनसे मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक फैन ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने के लिए 75 लाख का नुकसान सहा और धोखाधड़ी का शिकार हो गया। रामानाथपुरम निवासी एक फैन के साथ यह घटना घटित हुई। दरहसल, यह फैन साउथ इंडियन सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से मिलना चाहता था। उसकी इसी चाह को जानकर किसी ने उसे काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा कर उससे करीब 75 लाख रूपये की धोखादड़ी कर दी।

kajal aggarwal,kajal aggarwal films,kajal aggarwal pics,magadheera,kajal aggarwal news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,काजल अग्रवाल

डीएनए की खबर के अनुसार इस फैन ने मुलाकात के लिए इंटरनेट पर सर्चिंग की जहां एक वेबसाइट पर काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा किया जा रहा था। यह दावा देखकर शख्स इन जालसाजों के चंगुल में फंस गया। बता दें कि यह साइट किसी गैंग के द्वारा संचालित है, जो काजल से मिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता है।

kajal aggarwal,kajal aggarwal films,kajal aggarwal pics,magadheera,kajal aggarwal news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,काजल अग्रवाल

पहले लिए 50 हजार, फिर करने लगा ब्लैकमेल

पहले इस गैंग ने शख्स से पहले पचास हजार रुपये लिए, फिर कहा कि आप के मिलने के चांस बढ़ गए हैं जिसके बाद फिर ऐसा बोल कर कई 50-50 हजार रुपए ऐंठे। जब उस फैन को शक हुआ कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तो उसने विरोध किया। लेकिन इसके बाद वह गैंग उसके पर्सनल डाटा में मौजूद अंतरंग तस्वीरों को लीक करने की धमकी देने लगा और उससे और पैसे लूट लिए। अब फैन ने पुलिस की मदद ली है। शख्स की शिकायत के अनुसार उसने 3 किश्तों में इस गैंग को 75 लाख रुपए दिए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है इस मामले में अब गिरफ्तारियां भी होनी शुरू हो चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com