‘कबीर सिंह’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा सलमान संग कर सकते हैं काम
By: Geeta Sat, 06 July 2019 11:52:44
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को लेकर अपनी पहली हिन्दी फिल्म बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी दूसरी हिन्दी फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि संदीप वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ ने बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करते हुए स्वयं को इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों की सूची में न सिर्फ 2रे स्थान पर पहुँचाया है अपितु यह शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के करिअर के पहली सोलो आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। अब सुनने में आया है कि इस फिल्म के हिट होने के बाद संदीप वांगा शायद सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम कर सकते हैं।
सूत्र बताते हैं, इस फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यूज के बावजूद भी यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही है। अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ की कमाई कर ली है। अब संदीप वांगा को कुछ जाने-माने निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को निर्देशित करने के लिए अप्रोच किया है। इनमें से एक फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) भी हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अब तक कुछ ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि संदीप वांगा भी चाहते हैं वे हिन्दी फिल्मों में और काम करें पर अभी तक उन्होंने इस फिल्म के बारे में कुछ फैसला नहीं लिया है। वहीं दूसरी ओर संदीप वांगा का कहना है कि वे इन दिनों ‘अर्जुन रेड्डी’ के अगले पार्ट पर काम कर रहे हैं। सम्भवत: पहले वे अपनी तेलुगू हिट ‘अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)’ के दूसरे भाग को शुरू करेंगे। हो सकता है उसके बाद वे सलमान खान की फिल्म के बारे में सोचे। वहीं दूसरी ओर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों प्रभु देवा के निर्देशन में ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ को पूरा करने में लगे हुए हैं।