अपने जोनर में लौटे संजय गुप्ता, मुम्बई अपराध जगत पर एक और फिल्म
By: Geeta Wed, 12 June 2019 4:34:32
राकेश रोशन ने निर्देशक संजय गुप्ता पर जबरदस्त भरोसा जताते हुए उन्हें अपने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ निर्देशित करने का मौका दिया था। संजय गुप्ता ने उनकी उम्मीदों को पूरा करते हुए ऋतिक रोशन के खाते में एक और 100 करोड़ी फिल्म दे दी थी। इस फिल्म की सफलता के बाद लगा था संजय गुप्ता कुछ बदली हुई फिल्मों को बनाएंगे लेकिन नहीं। वे वापस अपने जोनर ‘अपराध जगत’ की ओर लौट आए हैं। हाल ही में उन्होंने जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के साथ फिल्म बनाने की घोषणा की है जिसे टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार निर्मित करेंगे।
‘शूटआउट एट वडाला’ बनाने के 6 साल बाद फिल्ममेकर संजय गुप्ता एक और गैंगस्टर ड्रामा मूवी लेकर आने वाले हैं। उनकी ये अनाम फिल्म 1980-90 के दशक की कहानी दर्शाएगी जिसमें बॉम्बे की मुंबई बनने की कहानी भी दिखाई जाएगी। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, ‘ये फिल्म दो हीरो की होगी। इसमें से एक लीड कैरेक्टर जहां पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएगा वहीं, एक कैरेक्टर गैंगस्टर के रोल में नजर आएगा। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी का रोल काफी अलग होगा।’
इस वेबसाइट के एक सोर्स की जानकारी के अनुसार-शूटआउट एट वडाला की तरह इसकी कहानी भी सच्ची घटना से प्रेरित होगी। इसमें आपको मिल्स का बंद होने से लेकर मशहूर उद्योगपति की हत्या और अंडरवल्र्ड की कहानी इसमें ऐसी कई चीजें दिखाई जाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी और साल के अंत तक ये पूरी हो जाएगी। निर्माता इसे 2020 में रिलीज करने की सोच रहे हैं। इसके लिए नायिकाओं की तलाश जारी है। इसके बाद जॉन अब्राहम मिलाप जावेरी की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में लंबे वक्त बाद दिव्या खोसला कुमार बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी।
वहीं, इमरान हाशमी इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ ‘चेहरे’ फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। इस मिस्ट्री थ्रिलर को आनंद पंडित मोशन पिक्चर और सरस्वती ऐंटरटेंनमेंट प्रोड्यूस करेगी। इसके लिए दोनों ने शूटिंग भी शुरू कर दी है।