लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर की नहीं अजय देवगन की प्रेमिका बनेगी दीपिका पादुकोण!
By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Oct 2019 5:40:37
कुछ समय पहले खबर आई थी कि लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिर से एक बार रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी दिखाई देंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ नहीं बल्कि सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की प्रेमिका के रूप में दिखेंगी।
खबर तो ये भी थी कि निर्देशन लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgn) बेटा- बाप की भूमिका में दिखाई देंगे। अजय का किरदार इस फिल्म में बहुत छोटा लेकिन अहम होगा। वैसे फिल्म मेकर्स की तरह से ये खबर कंफर्म नहीं हुई है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अजय देवगन (Ajay Devgn) एक दूसरे के अपोजिट होंगे। खबर के अनुसार, बहुत जल्द इसको लेकर बड़ा ऐलान होगा। वैसे ये खबर पक्की है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने लव रंजन की फिल्म साइन की है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल दीपिका अपनी अगली फिल्म 'छपाक' में व्यस्त हैं जो एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है। इस फिल्म में उनका किरदार एसिड सरवाइवर लक्ष्मी का होगा। दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। फिल्म छपाक के अलावा दीपिका पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 83 में भी दिखाई देंगी। फिल्म में उनका किरदार उनकी पत्नी का होगा। रणबीर की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आनेवाले हैं। अजय देवगन की भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें तानाजी: द अनसंग वॉरियर, सूर्यवंशी, भुज: द प्राइड, मैदान जैसी फिल्में शामिल हैं।