‘WAR’: यू ट्यूब पर वायरल हुआ टीजर, अब तक मिले इतने करोड़ व्यूज

By: Geeta Tue, 16 July 2019 10:20:48

‘WAR’: यू ट्यूब पर वायरल हुआ टीजर, अब तक मिले इतने करोड़ व्यूज

बॉक्स ऑफिस पर जहाँ एक तरफ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ धूम मचा रही है वहीं दूसरी ओर आज ही उनके द्वारा जारी किया गया उनकी अगली फिल्म ‘वॉर (WAR Teaser)’ का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सोमवार दोपहर को जारी हुए इस टीजर को यू ट्यूब (Youtube) पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दर्शक इस टीजर को देखकर फिल्म के प्रति उन्मादी हो गया है। सोशल मीडिया पर इस टीजर की जबरदस्त तारीफ की जा रही है। आदित्य चोपड़ा निर्मित और सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित ‘वॉर (WAR)’ एक एक्शन पैक्ड फिल्म है। इस एक्शन पैक्ड टीजर को देखने के बाद इस बात का अहसास हो जाता है कि अब भारत में हॉलीवुड स्टाइल एक्शन फिल्मों का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत का श्रेय दक्षिण भारत के सुपर सितारे प्रभास को जाता है जिनकी आगामी 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘साहो’ के एक्शन को देखकर कहा जा रहा था कि यह हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन है। ‘साहो’ के बाद आदित्य चोपड़ा की ‘वॉर’ दूसरी ऐसी फिल्म होगी जिसका एक्शन देखकर दर्शकों की सांसें थमने लगेंगी।

Hrithik Roshan,tiger shroff,war,war movie,war teaser,war teaser youtube,war teaser trending on youtube,youtube,social media,hrithik roshan new movie,tiger shroff new movie,entertainment,bollywood,bollywood gossips in hindi , ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ,वॉर,वॉर टीज़र

स्टंट सीन से भरे हुए इस टीजर को देख फैंस की सांसें थम जाएंगी। ये टीजर बहुत ही कमाल का है। इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ कमाल के एक्शन दिखा रहे हैं। इस टीजर में ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त चेसिंग सीक्वेंस दिखाई दे रहे हैं जो दर्शकों को शत-प्रतिशत सिनेमाघर का रुख कर देने के लिए मजबूर कर देने वाले है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द ने किया है जो इससे पहले ऋतिक रोशन को लेकर ‘बैंग बैंग’ का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ खासा एक्साइटेड थे। वो फिल्म में अपने आइडल ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं और इसी के चलते उनके एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई है।

Hrithik Roshan,tiger shroff,war,war movie,war teaser,war teaser youtube,war teaser trending on youtube,youtube,social media,hrithik roshan new movie,tiger shroff new movie,entertainment,bollywood,bollywood gossips in hindi , ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ,वॉर,वॉर टीज़र

फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। टीजर में उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी अपने धांसू एंट्री मारते नजर आ रहे हैं। टीजर में टाइगर और ऋतिक की जोड़ी के एक्शन दृश्यों को देखकर दर्शकों के जेहन में हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ घूमने लगती है। इस फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर फिल्माया गया है। सोशल मीडिया पर इस टीजर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। टीजर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह इस वर्ष की एक और 200 करोड़ी फिल्म होने जा रही है। हो सकता है प्रदर्शन के बाद दर्शकों को यह बहुत ज्यादा पसन्द आए जिसके चलते यह 300 करोड़ तक पहुंच जाए। फिलहाल टीजर देखने के बाद लाइफ बैरी डॉट कॉम का अनुमान है कि यह फिल्म 200 करोड़ी होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com